नाबालिग के मामलों में होटल संचालक भी होंगे पाक्सो में पाबंद, गेस्ट हाउस, लॉज और होटल संचालकों संग बैठक कर दिये निर्देश

सिगरा के परेडकोठी क्षेत्र स्थित होटल गेस्ट हाउस और लॉज में अनैतिक कृत्य की शिकायतों को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया हैै।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:10 AM (IST)
नाबालिग के मामलों में होटल संचालक भी होंगे पाक्सो में पाबंद, गेस्ट हाउस, लॉज और होटल संचालकों संग बैठक कर दिये निर्देश
नाबालिग के मामलों में होटल संचालक भी होंगे पाक्सो में पाबंद, गेस्ट हाउस, लॉज और होटल संचालकों संग बैठक कर दिये निर्देश

वाराणसी, जेएनएन। सिगरा के परेडकोठी क्षेत्र स्थित होटल, गेस्ट हाउस और लॉज में अनैतिक कृत्य की शिकायतों को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया हैै। रविवार को संचालकों के साथ बैठक कर क्षेत्राधिकारी चेतगंज अनिल कुमार ने कमरा बुक करने से पहले यात्रियों की पूरी पड़ताल कराने व गेस्ट हाउस को पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस करने का निर्देश दिया है। एक घंटे व दो घंटे की अवधि में बुक होने वाले कमरों पर सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि नाबालिग से जुड़े आपराधिक मामले प्रकाश में आते है तो संचालक के खिलाफ भी पाक्सो के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में पुलिस को सूचित करने के साथ उनका ब्यौरा एकत्रित कर उनके परिजनों से भी संपर्क करें। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आपत्तिजनक व्यक्ति के बाबत तत्काल पुलिस को सूचना दे। इसके अलावा बैठक में सुरक्षा से जुड़े मसलों पर चर्चा हुई। संचालकों ने भी क्षेत्राधिकारी के समक्ष अपनी परेशानी और सुझाव रखा। बैठक में इंस्पेक्टर सिगरा आशुतोष ओझा, रोडवेज पुलिस चौैकी प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी