वाराणसी में एयरपोर्ट निजीकरण के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे अधिकारी और कर्मचारी Varanasi news

एयरपोर्ट निजीकरण के विरोध में बुधवार को वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में अधिकारी और कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 02:53 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 02:53 PM (IST)
वाराणसी में एयरपोर्ट निजीकरण के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे अधिकारी और कर्मचारी Varanasi news
वाराणसी में एयरपोर्ट निजीकरण के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे अधिकारी और कर्मचारी Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर में एयरपोर्ट निजीकरण के विरोध में बुधवार को वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में अधिकारी और कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए। मौजूद लोगों ने कहा की जहां से सरकार को अच्छी कमाई हो रही है उसे प्राइवेट हाथों में सौंपने का निर्णय गलत है। यदि ऐसा ही करना है तो उड़ान योजना के अंतर्गत एयरपोर्ट बनवाए जा रहे हैं उनको प्राइवेट हाथों में देकर देख लिया जाए।

लोगों ने कहा कि 25 से 27 सितंबर तक यह भूख हड़ताल चलेगा और यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया जाता तो मुख्यालय के निर्देश पर आगे की रणनीति के तहत विरोध किया जाएगा। भूख हड़ताल में मुख्य रूप से सुभाष तिवारी, शरद सिंह, पी के मिश्रा, समरजीत सिंह, शम्भूनाथ, एस बी दुबे, शिवनाथ, सतीश शुक्ला, अशोक श्रीवास्तव, जलेश्वर पंडित, एवाई शर्मा, अभिषेक सिंह, शिव शंकर शर्मा, राम नवल पाल, श्यामा पाल, कैलाश बाबू सहित अन्य दर्जनों कर्मचारी और अधिकारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी