गोएयर ने वाराणसी से दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए नॉन-स्टॉप फ्‍लाइट्स शुरू की

भारत के सबसे भरोसेमंद समय के पाबंद और सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन गोएयर ने आज वाराणसी से तीन शहरों के लिए चार नॉन-स्टॉप फ्‍लाइट्स की घोषणा की।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 02:44 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 02:44 PM (IST)
गोएयर ने वाराणसी से दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए नॉन-स्टॉप फ्‍लाइट्स शुरू की
गोएयर ने वाराणसी से दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए नॉन-स्टॉप फ्‍लाइट्स शुरू की

वाराणसी, जेएनएन। भारत के सबसे भरोसेमंद, समय के पाबंद और सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन गोएयर, ने आज वाराणसी से तीन शहरों के लिए चार नॉन-स्टॉप फ्‍लाइट्स की घोषणा की। गोएयर ने कहा कि यह दिल्ली के लिए डबल डेली फ्‍लाइट्स, अहमदाबाद के लिए एक दैनिक उड़ान (रविवार को छोड़कर) और बेंगलुरु के लिए एक दैनिक उड़ान संचालित करेगा। इन तीन शहरों से सीधी कनेक्टिविटी से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और यह वाराणसी शहर में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा।

गोएयर के प्रबंध निदेशक श्री जेह वाडिया ने इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वाराणसी हमारा 26 वां गंतव्‍य और उत्तरी भारत में एक सबसे प्रतिष्ठित स्‍थान होगा। हम अपने निरंतर बढ़ते-मजबूत नेटवर्क में वाराणसी का स्वागत करते हैं। दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए सीधी कनेक्टिविटी सिल्‍क व्यापार को प्रोत्साहित करने में मदद करेगी जिसके लिए वाराणसी प्रसिद्ध है और आध्यात्मिक यात्रियों और तीर्थयात्रियों को इस समृद्ध विरासत और इतिहास वाले शहर में अधिक कनेक्टिविटी देगा। अपनी खुद की 283 साल की विरासत के आधार पर, हम वाराणसी की विरासत के मूल्य को भी अच्छी तरह से समझते हैं।

chat bot
आपका साथी