फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल : रेलवे के पोर्टल पर मिलेगा व्यापारियों के माल का करेंट लोकेशन

देश में फ्रेट बिजनेस बढ़ाने और माल ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया है। डिजिटल इंडिया के विस्तार में भारतीय रेल अहम भूमिका निभा रही है। इसी दिशा में नया कदम है ‘फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल‘ का गठन किया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:49 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:49 AM (IST)
फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल : रेलवे के पोर्टल पर मिलेगा व्यापारियों के माल का करेंट लोकेशन
फ्रेट बिजनेस बढ़ाने और माल ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया है।

वाराणसी, जेएनएन। फ्रेट बिजनेस बढ़ाने और माल ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया है। डिजिटल इंडिया के विस्तार में भारतीय रेल अहम भूमिका निभा रही है। इसी दिशा में नया कदम है ‘फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल‘ का गठन किया है। भारतीय रेल द्वारा नए ग्राहकों को रेलवे के माध्यम से माल परिवहन के लिए प्रेरित करने और मौजूदा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस पोर्टल की शुरूआत की गई है। ‘फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल‘ को विशेष रूप से कस्टमर्स फर्स्ट के सिद्धांत पर डिजाइन और विकसित किया गया है। माल ढुलाई को इच्छुक ग्राहक इस पोर्टल के द्वारा गाड़ी का रूट, जहां माल पहुंचाना है वहां की दूरी, माल ढुलाई का भाड़ा आदि देख सकते हैं।

एक क्लिक में मिलेगी जानकारी

इस पोर्टल द्वारा ग्राहक फ्रेट सेवाओं से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां एक क्लिक में https://fois.indianrail.gov.in/RailSAHAY/  पर लॉगइन करके प्राप्त कर सकते हैं। इससे मालगाड़ियों का पूरा टाइमटेबल, कंसाइन्मेंट का सही लोकेशन बताने के लिए जीआईएस आधारित ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम, अनुमानित भाड़े की जानकारी, ऑन-ए-टर्मिनल और ऑन-ए-वैगन जैसी स्कीमों से जुड़ी जानकारियों सहित अन्य कई सूचनाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेंगी। ‘फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल‘ पोर्टल के माध्यम से कोई भी स्टेक होल्डर भारतीय रेल से अगर कोई मदद चाहते हैं अथवा सुझाव देना चाहते हैं, तो इस पोर्टल के द्वारा वो अपना सुझाव दे सकते हैं। भारतीय रेल द्वारा पोर्टल पर प्राप्त होने वाले सभी सुझावों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।

माल ग्राहकों को मिलेगा फायदा

माल ग्राहकों की परेशानियों को दूर करने के लिए रेलवे अधिकारियों से संपर्क स्थापित करने में भी यह पोर्टल एक चैनल प्रदान करता है। फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल पर समय-समय पर माल ग्राहकों द्वारा विविध प्रकार की जिज्ञासाएं प्रकट की जाती है, जो मंडल तथा मुख्यालय स्तर पर गठित बिजनेश डेवलपमेंट यूनिट को संभावित माल ग्राहकों तक पहुंचने में मददगार साबित हो रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया इस पोर्टल से व्यापारी अपने माल का लोकेशन आसानी से ट्रेस कर सकते हैं। उन्हें बार- बार सम्बंधित विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी