मीरजापुर में देर रात कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत में चार अधिवक्‍ता घायल, ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज

मड़िहान थाना क्षेत्र के रानी बाजार गैस एजेंसी के सामने शुक्रवार देर रात कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत में चार अधिवक्ता घायल हो गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 10:40 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 10:40 AM (IST)
मीरजापुर में देर रात कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत में चार अधिवक्‍ता घायल, ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज
मीरजापुर में देर रात कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत में चार अधिवक्‍ता घायल, ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज

मीरजापुर, जेएनएन। मड़िहान थाना क्षेत्र के रानी बाजार गैस एजेंसी के सामने शुक्रवार देर रात कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत में चार अधिवक्ता घायल हो गए। हादसे के बाद प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी को भर्ती करने के साथ ही ट्रैक्‍टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रयागराज जनपद के चार अधिवक्ता सोनभद्र के चोपन में तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि बाजार के पास गाड़ी पहुंचने पर सड़क के किनारे यह हादसा हो गया।

घायलों ने बताया कि एक ठेकेदार के आदमी ट्रैक्टर पर यूकेलिप्टस की लकड़ी लादकर सड़क के विपरीत दिशा से बिना लाइट के ही आ रहे थे। उधर सामने से अचानक ट्रक आ जाने के कारण कार और  ट्रैक्टर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार सभी अधिवक्ता राहुल मिश्रा (35), जुबेर खान (34), अभिषेक मिश्रा (37) और योगेंद्र सिंह (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे प्रभारी इंस्पेक्टर आरपी यादव व शैलेश सिंह के द्वारा घायलों को निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं घायलों की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी