वाराणसी में वन्‍य जीवों की तस्‍करी का पर्दाफाश कर 5 तस्‍कर दबोचे, पैंगोलिन और फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद

वन्‍य जीवों की तस्‍करी का एक बड़ा मामला उस समय उजागर हुआ जब वन विभाग और एसटीएफ ने पांच तस्‍करों को गिरफ्तार किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 02:07 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 02:07 PM (IST)
वाराणसी में वन्‍य जीवों की तस्‍करी का पर्दाफाश कर 5 तस्‍कर दबोचे, पैंगोलिन और फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद
वाराणसी में वन्‍य जीवों की तस्‍करी का पर्दाफाश कर 5 तस्‍कर दबोचे, पैंगोलिन और फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद

वाराणसी, जेएनएन। जिले में वन्‍य जीवों की तस्‍करी का एक बड़ा मामला उस समय उजागर हुआ जब वन विभाग और एसटीएफ ने पांच तस्‍करों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान संकटग्रस्त वन्यजीव पैंगोलिन तस्‍करों से बरामद किया गया वहीं उनके पास से पिस्टल-राइफल एवम फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की गई है जो तस्‍करी में प्रयुक्‍त होती थी।

शुक्रवार की सायंकाल लगभग 8.30 बजे वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) नई दिल्ली के स्रोतों से प्राप्त सूचना पर वन विभाग एवं यूपी एसटीएफ (STF) ने संयुक्त चेकिंग अभियान में लुप्तप्राय वन्यजीव पैंगोलिन (PANGOLIN) की तस्करी करते हुए एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के अलावा एक .32 की पिस्टल, एक 315 बोर की राइफल हथियार से लैस कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के स्रोतों से सूचना प्राप्त हुई थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या UP 65 BY 7007 में तस्करों द्वारा वन्यजीव विहारों से शिकार कर वन्य जीव तस्करी कर भेजने की उद्देश्य से बनारस लेकर आया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर यूपी एसटीएफ वाराणसी इकाई की टीम और वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान करते हुए तस्करों को जनपद वाराणसी के लंका थानांतर्गत चितईपुर चौराहा के पास से एक पैंगोलिन सहित गिरफ्तार कर लिया। शिकार (जीवित पैंगोलिन) एवम तस्करी में लिप्त वाहन, पिस्टल, राइफल, रस्सी, जाल आदि को बरामद कर विभाग अग्रिम विधिक कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त : अरुण कुमार सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह, ग्राम बहुरणपुर पोस्ट भावनियांव, आराजीलाइन वाराणसी, भुवनेंद्र विश्वकर्मा उर्फ पप्पू पुत्र बच्चा लाल, बबुआ का पोखरा, मीरजापुर, प्रभात सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी परमहंस नगर, कंदवा वाराणसी, दीपक चौधरी पुत्र राम दुलारे चौधरी, सबरी चौराहा मीरजापुर, विमलेश पुत्र अमरनाथ, ग्राम मझगांव, नौगढ़, चंदौली।

chat bot
आपका साथी