बनारस में बनेगा पहला बहुमंजिली पीएसी बैरक, प्रधानमंत्री कर सकते हैं दोनों बैरक का शिलान्यास

Varanasi पीएसी के जवानों के लिए बनारस में पहला 12 बहुमंजिली बैरक भुल्लनपुर और रामनगर पीएसी परिसर में बनेगा। दोनों स्थानों पर 200-200 जवानों के ठहरने की व्यवस्था होगी। इसके लिए शासन ने 10-10 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत किया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:39 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:39 PM (IST)
बनारस में बनेगा पहला बहुमंजिली पीएसी बैरक, प्रधानमंत्री कर सकते हैं दोनों बैरक का शिलान्यास
बनारस में पहला 12 बहुमंजिली बैरक भुल्लनपुर और रामनगर पीएसी परिसर में बनेगा।

वाराणसी, जेएनएन। पीएसी के जवानों के लिए बनारस में पहला 12 बहुमंजिली बैरक भुल्लनपुर और रामनगर पीएसी परिसर में बनेगा। दोनों स्थानों पर 200-200 जवानों के ठहरने की व्यवस्था होगी। इसके लिए शासन ने 10-10 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत किया है। लोकनिर्माण विभाग ने टेंडर करने के साथ कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द से काम शुरू करने को कहा है। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों पीएसी बैरक का शिलान्यास करेंगे। हालांकि इस बारे में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

रोहनिया क्षेत्र के भुल्लनपुर और रामनगर पीएसी में जवानों के ठहरने की व्यवस्था है लेकिन जवानों की संख्या के मुताबिक कम है। कई जवान परिसर में इधर-उधर ठहरते हैं। ठंड और बारिश में उन्हें ज्यादा परेशानी होती है। काफी दिनों से दोनों स्थानों पर जवानों के लिए बैरक बनाने की मांग चल रही थी। पिछले साल स्थानीय अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा था। मुख्यालय की मांग पर शासन ने सहमति जताते हुए लोकनिर्माण विभाग को स्टीमेट मांगा था। शासन से हरी झंडी मिलते ही लोकनिर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए शासन को सूचना भेज दी है।

-जय बजरंग इंटरप्राइजेज फर्म को मिला काम

-1002.70 लाख भुल्लनपुर पीएसी

-1002.55 लाख रामनगर पीएसी

--

दोनों स्थानों पर पीएसी बैरक बनाने के लिए टेंडर कर दिया गया है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के साथ फर्म को जल्द से जल्द काम शुरू करने को कहा गया है। दोनों स्थानों पर 12 बहुमंजिली बैरक बनेगा।

-एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोकनिर्माण विभाग

chat bot
आपका साथी