पूर्वाचल का पहला क्लीन रूम बीएचयू में तैयार, अगले साल पीएम करेंगे उद्घाटन

जागरण संवाददाता वाराणसी बीएचयू के इंस्टीट्यूट आफ साइंस द्वारा शैक्षणिक और औद्योगिक सम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 10:19 PM (IST)
पूर्वाचल का पहला क्लीन रूम बीएचयू में तैयार, अगले साल पीएम करेंगे उद्घाटन
पूर्वाचल का पहला क्लीन रूम बीएचयू में तैयार, अगले साल पीएम करेंगे उद्घाटन

जागरण संवाददाता, वाराणसी : बीएचयू के इंस्टीट्यूट आफ साइंस द्वारा शैक्षणिक और औद्योगिक समागम का आयोजन किया गया। महामना हाल में आनलाइन और आफलाइन, दोनों माध्यमों से दो सौ से ज्यादा वैज्ञानिक व छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा बीएचयू में चलाए जा रहे 'साथी' ( साफिस्टिकेटेड एनालिटिकिल टेक्निकल हेल्प इंस्टीट्यूट) के लिए खरीदे गए यंत्र और अत्याधुनिक मशीनों के बारे में विस्तार से समझाया गया। परिसर स्थित सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर भवन में 125 करोड़ रुपये के इन उपकरणों को लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल की शुरुआत में इसका उद्घाटन करेंगे।

रविवार को बीएचयू साथी-इंडस्ट्री मिलन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने कहा कि विश्वविद्यालय और उद्योग यदि मिलकर काम करें, तो भारत बहुत जल्द विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शुमार हो जाएगा। इससे शैक्षणिक संस्थानों में शोध, अनुसंधान और उद्योगों को बेहतर आउटपुट प्राप्त होगा। समागम के दौरान बताया गया कि पूर्वाचल का पहला क्लीन रूम बीएचयू में तैयार किया गया है। यह पूरी तरह इंफेक्शन-मुक्त होगा। इसमें चिकित्सा, फार्मास्यूटिकल कार्य, सेमी कंडक्टर और अनेक हाई टेक कार्य किए जा सकेंगे। इस दौरान विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एके त्रिपाठी और कार्यक्रम के समन्वयक व भू-वैज्ञानिक प्रो. चलपति राव ने सम्मेलन का संचालन किया।

आधुनिक यंत्र जो किए जा रहे इंस्टाल :

- हाई रिजोल्यूशन एकुरेट मास स्पेक्ट्रोमीटर

- फोटो अकास्टिक इमेजिग प्लेटफार्म

- इमेज एक्सप्रेस माइक्रो

- सुपर रिजोल्यूशन कोंफकल माइक्रोस्कोप

- लेसर अब्लाशन

- हायर रिजोल्यूशन-न्यूक्लियर मैग्नेटिक रिजोनेंस

- 3 डी व नैनो लिथोग्राफी सिस्टम

chat bot
आपका साथी