आजमगढ़ में फायरिंग कर लूटे 42 लाख के जेवरात, कुछ दूरी पर बरामद, इंस्पेक्टर व दारोगा समेत चार निलंबित

बाइक सवार आधा दर्जन लुटेरों ने बुधवार शाम दिल को दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 09:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 10:10 AM (IST)
आजमगढ़ में फायरिंग कर लूटे 42 लाख के जेवरात, कुछ दूरी पर बरामद, इंस्पेक्टर व दारोगा समेत चार निलंबित
आजमगढ़ में फायरिंग कर लूटे 42 लाख के जेवरात, कुछ दूरी पर बरामद, इंस्पेक्टर व दारोगा समेत चार निलंबित

आजमगढ़, जेएनएन। बाइक सवार आधा दर्जन लुटेरों ने बुधवार शाम दिल को दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। ज्वेलर्स को बंदूक की नोंक पर लेकर लुटेरे 12 किलो चांदी एवं नौ सौ ग्राम सोने के जेवरात लूट ले गए। कुल जेवरात की कीमत 42 लाख आंकी गई है। विरोध पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में घायल पांच लोगों को जौनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे एवं एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह मौके पर पहुंच गए थे।  आठ किलो चांदी एवं एक असलहा पुलिस ने घटना स्थल से कुछ दूरी से बरामद कर लिया। मामले में इंस्पेक्टर, दारोगा समेत चार निलंबित को निलंबित कर दिया गया।

जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारेपुर गांव के संजय कुमार सेठ पुत्र रामसमुझ सेठ का आजमगढ़ के बरदह थाना अंतर्गत दुबरा बाजार में सरस्वती ज्वेलर्स के नाम से व्यावसायिक प्रतिष्ठान है। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन असलहाधारी दुकान के सामने पहुंचे। दो बदमाश पिस्टल लिए दुकान में संजय को गन प्वाइंट पर ले लिया। तिजोरी में रखा 12 किलो चांदी एवं नौ सौ ग्राम सोना निर्मित जेवरात लूट लिए। विरोध पर दहशत फैलाने के लिए दुकान में ही कई गोलियां दागीं। इस पर दुकानदार ईंट-पत्थर चलाने लगे। जवाब में बदमाश गोलियां चलाते चिकसावा के रास्ते जौनपुर की ओर भाग निकले। घायल दुकानदारों में अंधो उर्फ प्रमोद राजभर, रामफेर ङ्क्षबद पुत्र लुरखुर निवासी रसूलपुर तुंगी दुबारा, गुड्डू पुत्र आरिफ, सलीम उर्फ घुरहू पुत्र तिल्थु, निवासी दुबरा, अशोक जायसवाल पुत्र रामनयन को जौनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने कहा कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।

chat bot
आपका साथी