हवन कुंड से उठी चिंगारी से फ्लैट में लगी आग

हवन से उठी चिंगारी से महमूरगंज स्थित सिद्धार्थ काम्प्लेक्स के फ्लैट में मंगलवार को आग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 03:59 AM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 03:59 AM (IST)
हवन कुंड से उठी चिंगारी से फ्लैट में लगी आग
हवन कुंड से उठी चिंगारी से फ्लैट में लगी आग

हवन कुंड से उठी चिंगारी से फ्लैट में लगी आग

-महमूरगंज के सिद्धार्थ कांप्लेक्स स्थित फ्लैट में लगी आग से हजारों का नुकसान

-मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड दो गाड़ियां, आग पर पाया काबू

जागरण संवाददाता, वाराणसी:

हवन से उठी चिंगारी से महमूरगंज स्थित सिद्धार्थ काम्प्लेक्स के फ्लैट में मंगलवार को आग लग लग गई। एक कमरे में लगी आग किचन तक पहुंच गई। फर्नीचर आदि इसकी चपेट में आ गए। कुछ अन्य फ्लैटों में भी आग से नुकसान हुआ। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। घटना से फ्लैट में रहने वालों दहशत का माहौल रहा। आग से हजारों के नुकसान का अनुमान है।

तीन दशक पुरानी बिल्डिंग के फ्लैट संख्या 201 में रहने वाले पुनित तुलस्यान के घर के मुख्य हाल में शाम को हवन-पूजन हो रहा था। इसी दौरान हवन से उठी चिंगारी से आग लग गई। परदों चादरों से होती आग तेजी से लकड़ी के फर्निचरों तक पहुंच गई। हवन कर रहे लोग जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे। बिल्डिंग के अन्य फ्लैट में भी रहने वाले बाहर आ गए। आग मुख्य हाल से रसोई तक पहुंच गई। उसके पास से गुजर रहा बिल्डिंग का इलेक्ट्रिक शाफ्ट भी आग की जद में आ गया। इससे चौथे तल पर फ्लैट संख्या 401 में लगे एसी का आउटडोर जल गया। वहीं नीचे के फ्लैट 101 में लगा इनवर्टर भी जल गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह के साथ अग्निशमन कर्मियों ने 20 मिनट के प्रयास में आग पर काबू पा लिया। मुहर्रम के चलते सड़क पर भीड़ की वजह से फायर ब्रिगेड को मौके तक पहुचंने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खुद अग्निशमन अधिकारी ने पैदल चलकर रास्ता साफ कराया तब गाड़ियां आगे बढ़ पाईं।

chat bot
आपका साथी