वेल्डिंग करते समय बाइक जलकर खाक, इस तरह हुर्इ घटना कि आग बुझाने का भी नहीं मिला मौका

खबर उन सभी के लिए जरूरी है जो बाइक चलाते हैं और बाइक में कोई टूट फूट पर वेल्डिंग भी कराने की तैयारी में हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 01:01 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 01:50 PM (IST)
वेल्डिंग करते समय बाइक जलकर खाक, इस तरह हुर्इ घटना कि आग बुझाने का भी नहीं मिला मौका
वेल्डिंग करते समय बाइक जलकर खाक, इस तरह हुर्इ घटना कि आग बुझाने का भी नहीं मिला मौका

मऊ, जेएनएन। खबर उन सभी के लिए जरूरी है जो बाइक चलाते हैं और बाइक में कोई टूट फूट पर वेल्डिंग भी कराने की तैयारी में हैं। मऊ जिले में ऐसा मामला सामने आया कि बाइक का स्‍टैंड वेल्डिंग कराते समय बाइक में ही आग लग गई और बाइक धू धू कर ऐसी जली कि किसी की हिम्‍मत ही आग बुझाने की नहीं हुई और देखते ही देखते बाइक जलकर स्‍वाहा हो गई। बाइक जलकर खाक हो गई तो वाहन स्‍वामी ने भी अपना माथा पीट लिया कि किस घड़ी में बाइक को वेल्डिंग कराने वह दुकान पर आया था। 

मामला मऊ जिले में मधुबन बाजार का है जहां पर मंगलवार की सुबह बाइक के स्टैंड की वेल्डिंग कराने के दौरान अचानक बाइक में आग लग गई। जानकारी होने के बाद बाजार में जब तक लोग आग बुझाने का कोई उपाय करते बाइक जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इस दौरान धू धू कर जलती बाइक में आंच की लपटें इतनी भीषण थीं कि किसी की भी हिम्‍मत बाइक के पास जाने की नहीं हुई। वहीं कुछ लोगों की सतर्कता से काफी प्रयास के बाद बाइक की आग पर काबू तो पाया गया मगर तब तक बाइक का काफी बड़ा हिस्‍सा जलकर स्‍वाहा हो चुका था, आग लगने के बाद लोगों के बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा होती रही।

मधुबन क्षेत्र के तेनुआ निवासी सुरेश पांडेय पुत्र स्वर्गीय मातबर पांडेय की बाइक का स्टैंड टूट गया था, इसकी वजह से बाइक को खड़ा करने में दिक्‍कत हाेती थी। उनके परिवार का लड़का सुबह स्थानीय बाजार में स्टैंड को वेल्डिंग से जोड़वा रहा था कि इसी दौरान बाइक में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग जब तक बाइक में लगी आग पर काबू पाते तब तक बाइक जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई थी। वहीं बाइक में आग देखकर मौके पर हड़कंप की स्थिति रही। 

chat bot
आपका साथी