गाजीपुर में बर्निंग ट्रेन होने से बची अंत्योदय एक्सप्रेस, पायलट ने अग्निशमन यंत्र से आग पर पाया काबू

दानापुर मंडल के दरौली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दोपहर 112 बजे लोकमान्य तिलक से जयनगर को जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होते-होते बच गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 07:41 PM (IST)
गाजीपुर में बर्निंग ट्रेन होने से बची अंत्योदय एक्सप्रेस, पायलट ने अग्निशमन यंत्र से आग पर पाया काबू
गाजीपुर में बर्निंग ट्रेन होने से बची अंत्योदय एक्सप्रेस, पायलट ने अग्निशमन यंत्र से आग पर पाया काबू

गाजीपुर, जेएनएन। दानापुर मंडल के दरौली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दोपहर 1:12 बजे लोकमान्य तिलक से जयनगर को जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होते-होते बच गई। जनरेटर बोगी में ब्रेक बाइंङ्क्षडग होने से धुंए सहित चिंगारी निकलने लगी। पायलट ने जानकारी होने पर ट्रेन को रोककर अग्नि शमन यंत्र से आग को बुझाया। इसकी जानकारी होने पर यात्री भी किसी अनहोनी की आशंका से ट्रेन से नीचे उतर गए थे। आग को बुझाने के बाद जांच पड़ताल कर ट्रेन 1:51 बजे वहां से रवाना हुई।

लोकमान्य से जयनगर को जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव पीडीडीयू नगर के बाद बिहार के पटना जंक्शन पर है। जमानियां स्टेशन से जब ट्रेन तेज रफ्तार में गुजरी तो ट्रेन के जनरेटर बोगी से धुंआ उठता देख स्टेशन से इसकी जानकारी दानापुर नियंत्रण कक्ष सहित वाकी टाकी से ट्रेन के पायलट और गॉर्ड को दी गयी। जानकारी मिलते ही पायलट ने ट्रेन को दरौली स्टेशन के डाउन मेन लाइन में खड़ा कर अग्नि शमन यंत्र लेकर पहुंचे और आग को बुझाया।

स्टेशन प्रबंधक भी कर्मचारियों संग मौके पर पहुंच गए। जेनरेटर बोगी से धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन जल्द ही सब कुछ ठीक हो गया था। दरौली स्टेशन प्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण जनरेटर बोगी से धुआं निकल रहा था जिसे अग्नि शमन यंत्र से बुझा कर ट्रेन को 1:51 बजे आगे की ओर रवाना किया गया।  

chat bot
आपका साथी