रोटरी अधिवेशन में शामिल होंगे फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी, 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

रोटरी क्ल्ब मंडल 3120 का तीन दिवसीय अधिवेशन सारनाथ के अनंता क न्वेशन सेंटर में 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित किया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 19 Dec 2019 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 19 Dec 2019 05:40 PM (IST)
रोटरी अधिवेशन में शामिल होंगे फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी, 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
रोटरी अधिवेशन में शामिल होंगे फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी, 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

वाराणसी, जेएनएन। रोटरी क्ल्ब मंडल 3120 का तीन दिवसीय अधिवेशन सारनाथ के अनंता क न्वेशन सेंटर में 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित किया गया है। यह जानकारी बुधवार को संजय अग्रवाल ने पत्रकारों दी। बताया कि मंडल 3120 का 36 वां अधिवेशन है जिसे 'उल्लास' नाम दिया गया है। आयोजन में उप्र व मप्र से 1200 से ज्यादा रोटरी डेलीगेट्स आएंगे। फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी, डा.लेनिन रघुवंशी, सुनील खन्ना, श्रुति पांडेय, रति शंकर त्रिपाठी को वोकेशनल एक्सिलेंस अवार्ड के लिए चुना गया है। मुख्य अतिथि कमल सांधवी व विशिष्ट अतिथि एआर वेंकटेश होंगे। समारोह में हर दिन सांस्कृतिक समारोह होगा जिसमें संगीत जगत की हस्तियां शामिल होंगी। अधिवेशन में सत्र 2022-23 के निर्वाचित मंडलाध्यक्ष के चुनाव का परिणाम भी घोषित होगा। संजय गुप्ता, अमित अग्रवाल, ललित मोहन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, चुन्नी लाल पटेल, जयप्रकाश मुंदड़ा, मनीष, एससी बागला आदि थे।

 

महिमा चौधरी ने किया बाबा का दर्शन

फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी बुधवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। बाबा का दर्शन करने के साथ ही सप्तर्षि आरती देखी। अन्नपूर्णा मंदिर के साथ ही अक्षयवट हनुमान मंदिर में दर्शन किया। महंत अनिल मिश्रा ने प्रसाद व शाल भेंट किया। 

chat bot
आपका साथी