Mau में देवबंद से लौटे Corona virus से पीड़ित किशोर के परिजनों समेत सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव

Mau में Corona virus से पीड़ित किशोर के परिजनों समेत सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 01:16 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 01:16 PM (IST)
Mau में देवबंद से लौटे Corona virus से पीड़ित किशोर के परिजनों समेत सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव
Mau में देवबंद से लौटे Corona virus से पीड़ित किशोर के परिजनों समेत सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव

मऊ, जेएनएन। कोपागंज में पिछले 28 मार्च को सहारनपुर के देवबंद से आए किशोर के मेडिकल जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस के पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने के बाद क्षेत्र सील कर दिया गया था। किशोर और उसके साथ परिजनों के अलावा 12 पड़ोसी समेत 24 अन्य संदिग्ध लोगों के भेजे गए सैंपल जांच रिपोर्ट नेगेटिव रिपोर्ट पाए जाने के बाद जहां प्रशासन ने राहत की सांस ली है वहीं आमजन भी अन्य भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से काफी राहत की महसूस कर रहे हैं।                                   गौरतलब है कि पिछले 28 मार्च को देवबंद से आये कस्बे के दोस्त पूरा निवासी किशोर को होम क्वारन्टाइन में रखे जाने के दौरान प्रशासन द्वारा किशोर के स्वैब के नमूने के लेकर जांच के लिए भेजा था। इसी दौरान चार दिन पूर्व किशोर के जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस के पाज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन के जहां हाथ पांव फूल गए वहीं किशोर के घर सहित तीन मोहल्लों में हॉट स्पॉट घोषित करते हुए पूरे कस्बे में हाई अलर्ट करने के साथ ही लाक डाउन को और सख्ती कर दिया। साथ ही प्रशासन ने कोरोना वायरस के पाज़िटिव किशोर के सात परिजनों के अलावा दर्जन भर अगल बगल के लोगों सहित 24 अन्य संदिग्ध लोगों के स्वैब के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा था। तबसे लोगों में चर्चा बनीं थी कि पाज़िटिव पाये जाने वाले किशोर के साथ ही उनके परिजनों और उसके सम्पर्क में आये लोगों में संक्रमण फैलने को लेकर न केवल भय बना हुआ था बल्कि रिपोर्ट में अन्य लोगों के भी वायरस के पाज़िटिव रिपोर्ट आने का भी खौफ बना हुआ था। उनका कहना है कि किशोर के साथ ही अन्य लोगों को वायरस के पाज़िटिव रिपोर्ट आ गये तो लाक डाउन की अवधि सीमा और बढ़ने की संभावना बढ़ जायेंगी। हालांकि गुरुवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए बयान में सभी के मेडिकल जांच में निगेटिव रिपोर्ट आने कें बाद लोगों को काफी राहत सांस मिली है। हालांकि कुछ लोगों के जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। इसको लेकर भी लोग रिपोर्ट आने का इंतजार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी