दो हजार की नकली नोट लेकर पहुंचा युवक तो बैंक शाखा प्रबंधक ने बदलने से किया मना

दो हजार की नोट नकली होने के कारण मीरजापुर में दुकानदार ने लेने से मना कर दिया, जिसे लेकर वह भारतीय स्टेट बैंक शाखा हलिया के प्रबंधक टी एस बघेल के पास गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 03:11 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 03:11 PM (IST)
दो हजार की नकली नोट लेकर पहुंचा युवक तो बैंक शाखा प्रबंधक ने बदलने से किया मना
दो हजार की नकली नोट लेकर पहुंचा युवक तो बैंक शाखा प्रबंधक ने बदलने से किया मना
मीरजापुर, जेएनएन। हलिया थाना क्षेत्र के गजरिया गांव निवासी विनोद शुक्रवार को दो हजार की एक नकली नोट लेकर हलिया बाजार सामान खरीदने गया। लेकिन नोट नकली होने के कारण दुकानदार ने लेने से मना कर दिया। जिसे लेकर वह भारतीय स्टेट बैंक शाखा हलिया के प्रबंधक टी एस बघेल के पास गया।

विनोद ने शाखा प्रबंधक से नोट बदलने की मांग की तो नोट बदलने की बात पर शाखा प्रबंधक भड़क गए और कहा कि नोट नकली है। हमारे एटीएम में दो हजार की नोट नहीं रखी गई थी। वहीं विनोद का कहना है कि यह नोट एक एटीएम से निकाले थे। इस नकली नोट के कारण उपभोक्ताओं में एटीएम से नकली नोट निकलने पर विश्वास उठता जा रहा है। लोगों में चर्चा है कि नकली नोट के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा नोटबंदी कर नोटों में परिवर्तन भी किया गया।फिर भी यह उपाय कारगर साबित नहीं हो रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि नकली नोट को शाखा प्रबंधक द्वारा लेकर नष्ट कर देना चाहिए था, मगर नहीं किया गया। 

chat bot
आपका साथी