ड्यूटी के दौरान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा अधीक्षक की मौत

विश्वविद्यालय कर्मी उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर विश्वविद्यालय में हुई तो लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 03:21 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 03:21 PM (IST)
ड्यूटी के दौरान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा अधीक्षक की मौत
ड्यूटी के दौरान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा अधीक्षक की मौत

जौनपुर, जेएनएन। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के अधीक्षक राम सूरत यादव बुधवार की दोपहर ऑफिस में बैठे थे। अचानक पेट में दर्द उठा तो विश्वविद्यालय कर्मी उन्हें आनन-फानन में एक प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई।

खुटहन थाना क्षेत्र के बड़ी खेतार गांव निवासी राम सूरत यादव शहर के चांदमारी मोहल्ले में रहते थे। वह पिछले 2 साल से परीक्षा अधीक्षक के तौर पर नियुक्त किए गए थे। आगामी 25 फरवरी को शुरू हो रही परीक्षा को लेकर काम का बोझ बढ़ गया था। बुधवार को वह दफ्तर में बैठकर विभागीय काम निपटा रहे थे, तभी उन्हें अचानक पेट में दर्द उठा। विश्वविद्यालय कर्मी उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर विश्वविद्यालय में हुई तो लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। परिसर के इंजीनियरिंग संकाय में चल रहे शिक्षक सम्मान समारोह को बंद कर दिया गया। विश्वविद्यालय कर्मी सांत्वना देने के लिए उनके घर की तरफ चल दिए।

chat bot
आपका साथी