दो केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा, हरिश्चंद्र कालेज में 25 जून से शुरू होगी दाखिले की जंग

हरिश्चंद्र पीजी कालेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की परीक्षा 25 जून से दो पालियों में होगी।

By Vandana SinghEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 06:12 PM (IST)
दो केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा, हरिश्चंद्र कालेज में 25 जून से शुरू होगी दाखिले की जंग
दो केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा, हरिश्चंद्र कालेज में 25 जून से शुरू होगी दाखिले की जंग

वाराणसी, जेएनएन। हरिश्चंद्र पीजी कालेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की परीक्षा 25 जून से दो पालियों में होगी। कालेज प्रशासन ने गुरुवार को प्रवेश परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 28 जून तक चलने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। हरिश्चंद्र कालेज के अलावा यूपी कालेज को भी सेंटर बनाया गया है।

वहीं अब तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 11237 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्राचार्य डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून है। हालांकि ई-चालान के माध्यम से प्रवेश परीक्षा शुल्क 19 जून तक ही जमा किए जा सकते हैं। हरिश्चंद्र कालेज में सर्वाधिक दाखिले की मारामारी बीकाम, एमकाम व एलएलबी में हैं।

कुछ प्रमुख पाठ्यक्रमों में सीटों व आवेदकों की संख्या इस प्रकार है।

पाठ्यक्रम             सीट             आवेदन

बीए                     700             2458

बीकाम                 480            2180

बीएससी (मैथ)      267            1071

बीएससी (बायो)     200             739

एमकाम               60               985

एलएलबी             320             2062

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी