मीटर में चिप लगाकर रिमोट से कर रहे थे बिजली चोरी, आइस कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज

एक ओर जहां सरकार उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मुहैया कराने के लिए तमाम योजनाएं शुरू कर रही है।

By Vandana SinghEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 05:40 PM (IST)
मीटर में चिप लगाकर रिमोट से कर रहे थे बिजली चोरी, आइस कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज
मीटर में चिप लगाकर रिमोट से कर रहे थे बिजली चोरी, आइस कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज

वाराणसी, जेएनएन। एक ओर जहां सरकार उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मुहैया कराने के लिए तमाम योजनाएं शुरू कर रही है। वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी रोकने एवं राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए भी तमाम तकनीक अपनाई जा रही है। इससे इतर लोग भी तू डाल-डाल तो मैं पात-पात का रास्ता अपना रहे हैं। मंगलवार को बिजली चोरी एक ऐसा मामले सामने आया जिससे आप सुनकर दंग हो जाएंगे। एक कंपनी की ओर से चिप लगाकर रिमोट के माध्यम से बिजली की चोरी की जा रही थी, जिसे टीम ने पकड़ लिया।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के निर्देशन में टीम ने मंगलवार को चांदपुर-लोहता रोड स्थित एक कंपनी आइस फैक्ट्री में छापेमारी की। इस दौरान कंपनी की ओर से 95 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। जांच में पाया गया कि उक्त उपभोक्ता मीटर में चीप लगाकर रिमोट के माध्यम से बिजली चोरी कर रहा था। मुख्यालय की रेड टीम ने संबंधित के खिलाफ मंडुआडीह थाने में एफआइआर दर्ज कराया। टीम में अधीक्षण अभियंता एमएन गोयल, अधिशासी अभियंता अविनाश गौतम, बीके सिंह, सुरेंद्र कुमार, केसी मौर्या, एसडी सिंह, मारकंडेय यादव, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, अनिल राय आदि शामिल थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी