कमिश्नर को चुनाव आयोग ने बनाया रोल प्रेक्षक, जन प्रतिनिधियों संग करेंगे बैठक

रोल प्रेक्षक द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सांसद, विधायकगण एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के जिला राइफल क्लब में जल्‍द बैठक भी करेंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 08:30 AM (IST)
कमिश्नर को चुनाव आयोग ने बनाया रोल प्रेक्षक, जन प्रतिनिधियों संग करेंगे बैठक
कमिश्नर को चुनाव आयोग ने बनाया रोल प्रेक्षक, जन प्रतिनिधियों संग करेंगे बैठक

वाराणसी (जेएनएन) । विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए  भारत निर्वाचन आयोग ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल को रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। रोल प्रेक्षक द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों,  सांसद, विधायकगण एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ 23 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट स्थित जिला राइफल क्लब में सुबह 11:00 बजे बैठक करेंगे। 

विशेष मतदाता अभियान आज

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। रविवार को विषेष अभियान की तिथि नियत की गयी है। बीएलओ अपने निर्धारित मतदेय स्थलों पर सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान दावे/आपत्तियां,  फार्म-6, 6क, 7, 8 एवं 8क प्राप्त करेंगें। विशेष अभियान के दिन जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सेक्टर आफिसरों तथा पर्यवेक्षकीय अधिकारियों द्वारा बूथों का भ्रमण किया जायेगा। भ्रमण के दौरान यदि कोई बूथ लेविल आफिसर अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई होगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील की है कि एक जनवरी 2019 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो अथवा पूर्ण हो रही हो और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नही हो पाया है, वे अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर फार्म-6 पर अपना आवेदन कर निर्वाचक नामावली में अपना नाम पंजीकृत करा सकते है। 

chat bot
आपका साथी