डंपर चालक ने स्कूल जा रहे मासूम बच्चों पर मिट्टी पलट दिया, आक्रोशित परिजनों ने किया राजमार्ग जाम

डम्‍पर चालक बेहद लापरवाही के साथ स्कूल जा रहे मासूम बच्चों के उपर मिट्टी पलट कर भाग निकला।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 03:20 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 03:20 PM (IST)
डंपर चालक ने स्कूल जा रहे मासूम बच्चों पर मिट्टी पलट दिया, आक्रोशित परिजनों ने किया राजमार्ग जाम
डंपर चालक ने स्कूल जा रहे मासूम बच्चों पर मिट्टी पलट दिया, आक्रोशित परिजनों ने किया राजमार्ग जाम

वाराणसी, जेएनएन। गोपीगंज थाना क्षेत्र के गिराई के पास राजमार्ग पर उस समय अफरा- तफरी मच गई जब राजमार्ग पर खोदे गए गड्ढों में मिट्टी गिराने आया डम्‍पर चालक बेहद लापरवाही के साथ स्कूल जा रहे मासूम बच्चों के उपर मिट्टी पलट कर भाग निकला। संयोग अच्छा रहा कि मिट्टी में दबे बच्चों पर लोगों की नजर पड़ गई जिससे तत्काल उन्हें बाहर निकाल लिया गया। घटना से आक्रोशित नागरिक राजमार्ग पर आ गए जिससे जाम की स्थिति बन गई।

गिराई निवासी देवेंद्र यादव की पुत्री अनामिका व महेन्द्र यादव का पुत्र आदित्य आस पास के बच्चों के साथ पड़ाव स्थित महादेव सिंह नर्सरी स्कूल पैदल जा रहे थे। बच्चे घर से कुछ आगे बढ़े थे इस दौरान मिट्टी गिराने पहुंचे चालक ने बिना कुछ देखे डंपर पर लदी पूरी मिट्टी वहां मौजूद दो बच्‍चों पर पलट दिया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद अनामिका और आदित्य मिट्टी में दब गये। संयोग अच्छा था कि आम राहगीरों समेत आसपास के लोगों की निगाह मिट्टी के नीचे दबे बच्चों पर पड़ गई और बगैर समय गंवाए लोगों ने बच्चों को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाल लिया।

इस दौरान अनामिका के सिर पर चोट भी आई जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीण राजमार्ग पर आ गए, जिससे लगभग 10 मिनट तक जाम रहा। मौके पर पहुंची पुलिस समझा- बुझाकर चक्का जाम समाप्त करा दिया। उक्त मामले में परिजन अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ गोपीगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं चालक की लापरवाही को लेकर दिन भर चर्चा होती रही।  

chat bot
आपका साथी