विश्वसुंदरी पुल पर भी जॉइंट प्लेट नहीं बदलने से डाफी टोल प्लाजा से 12 घंटे ही ट्रकों का संचालन, 10 किमी लंबा जाम

जाम लगने के कारण ट्रक चालक जाम से बचने के लिए गलत लेन से जाकर दोनों तरफ जाम लगा रहे हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 04:19 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 04:24 PM (IST)
विश्वसुंदरी पुल पर भी जॉइंट प्लेट नहीं बदलने से डाफी टोल प्लाजा से 12 घंटे ही ट्रकों का संचालन, 10 किमी लंबा जाम
विश्वसुंदरी पुल पर भी जॉइंट प्लेट नहीं बदलने से डाफी टोल प्लाजा से 12 घंटे ही ट्रकों का संचालन, 10 किमी लंबा जाम

वाराणसी, जेएनएन। कर्मनाशा नदी पर बने पुल के दिसंबर माह में टूटने के बाद से ही प्रशासन और एनएचएआई के निर्देश पर ट्रकों को डाफी टोलप्लाजा से पहले ही रोक दिया जा रहा है। 24 घंटे में मात्र 12 घंटे ही ट्रकों का संचालन इस रूट पर किया जा रहा है जिसके कारण डाफी से लेकर मोहनसराय तक प्रतिदिन एक लेन पर ट्रकों के पहिये जाम हो जा रहे हैं।

जाम लगने के कारण ट्रक चालक जाम से बचने के लिए गलत लेन से जाकर दोनों ओर इन दिनों जाम लगा रहे हैं। पिछले 10 दिनों से अमरा अखरी से लेकर विश्वसुंदरी पुल तक जाने में आसपास के गांव के लोगों और राहगीरों को घंटों मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। डाफी टोलप्लाजा हेड मनीष कुमार ने बताया कि अभी हफ्ते भर में स्थिति सामान्य हो पाएगी। तब तक वाहनों की यह दुश्‍वारी बनी रहेगी।

कर्मनाशा नदी पर विश्वसुंदरी पुल पर पिछले 20 दिन से जॉइंट प्लेट टूटने के कारण ट्रकों को पुल के पहले रोका जा रहा है और जाम न लगे इसलिए एक एक ट्रकों को छोड़े जाने के कारण भी धीरे - धीरे जाम बढ़ जाता है। इसकी वजह से क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है। 

chat bot
आपका साथी