अंतरराष्ट्रीय पार्सल सेवाएं प्रभावित होने से वाराणसी में डाक विभाग को लाखों रुपये का नुकसान

वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगने से अंतरराष्ट्रीय पार्सल एवं स्पीड पोस्ट बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जिससे डाक विभाग को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:30 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 01:32 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय पार्सल सेवाएं प्रभावित होने से वाराणसी में डाक विभाग को लाखों रुपये का नुकसान
अंतरराष्ट्रीय पार्सल सेवाएं प्रभावित होने से वाराणसी में डाक विभाग को लाखों रुपये का नुकसान

वाराणसी, जेएनएन।  कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन ने आर्थिक तौर पर लोगों को कमजोर कर दिया। बाजार व व्यवसाय सब कुछ इससे प्रभावित हुआ वहीं डाक विभाग के राजस्व पर भी इसका काफी असर पड़ा। जबकि लॉक डाउन के दौरान भी डाक विभाग पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा था। लॉक डाउन में भी डाक विभाग में जरूरी सेवाओं जारी थीं मगर कोरोना के संकट को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगने से अंतरराष्ट्रीय पार्सल एवं स्पीड पोस्ट इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ जिससे विभाग को लाखों रुपये का आर्थिक  नुकसान हुआ।

इस वर्ष के अप्रैल माह में एक भी बुकिंग नहीं रही

प्रधान डाकघर कैंट परिसर में इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर एंड फॉरेन पोस्टऑफिस से विदेशों के लिए पार्सल बुकिंग की व्यवस्था है।  यहां से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल काफी नुकसान हुआ है।  2019 में अप्रैल माह में रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट, अंतरराष्ट्रीय पार्सल से बुकिंग कलेक्शन तकरीबन 892436 रुपये हुए थे। मई माह  में 792572 रुपये, जून माह में  707239 रुपये का कलेक्शन हुआ था। वर्ष 2020 जिसे कोराना काल कहा जा रहा है इससे अगर पिछले वर्ष की तुलना करें तो सीधे तौर पर आर्थिक नुकसान नजर आएगा।  चूंकि अप्रैल माह में लॉकडाउन था तो 2020 अप्रैल में एक भी बुकिंग नहीं रही।

निश्चित तौर पर डाक विभाग के राजस्व पर पड़ा असर

2020 मई माह में लगभग 21700 रुपये की बुकिंग कलेक्शन विभाग को मिल पाया। 2020 जून माह में 337430 रुपये के लगभग कलेक्शन हुआ। डाक विभाग द्वारा करीब सौ से ज्यादा देशों में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल, रजिस्टर्ड स्मॉल पैकेट आदि भेजने की सुविधा है। मगर कोरोना वायरस के कारण फिलहाल अभी केवल  35 देशों में स्पीड पोस्ट के माध्यम से सामान भेजा जा रहा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार का कहना है कि लॉक डाउन के कारण अंतरराष्र्टीय पार्सल एवं स्पीड पोस्ट आदि सेवाएं प्रभावित हुईं जिससे निश्चित तौर पर डाक विभाग के राजस्व पर असर पड़ा है। अभी जो सेवाएं चालू हैं उसमें बुकिंग हो रही है और लगातार काम जारी है। जैसे ही अन्य सेवाएं शुरू होंगी उन पर भी पूर्व की भांति कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी