ड्यूटी से नदारद रहना पड़ रहा भारी, पांच संविदा चालक व पांच परिचालक हुए बर्खास्त

कैंट सिटी बस डिपो में अनुशासनहीन चालकों व परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई का दौर चल रहा है। लंबे समय से ड्यूटी से नदारद चल रहे 14 चालकों की शुक्रवार को छुट्टी कर दी गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2019 07:05 AM (IST)
ड्यूटी से नदारद रहना पड़ रहा भारी, पांच संविदा चालक व पांच परिचालक हुए बर्खास्त
ड्यूटी से नदारद रहना पड़ रहा भारी, पांच संविदा चालक व पांच परिचालक हुए बर्खास्त

वाराणसी, जेएनएन। कैंट सिटी बस डिपो में अनुशासनहीन चालकों व परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई का दौर चल रहा है। लंबे समय से ड्यूटी से नदारद चल रहे 14 चालकों की शुक्रवार को छुट्टी कर दी गई। शनिवार को भी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन पाठक ने सख्ती दिखाते हुए पांच संविदा चालकों व पांच परिचालकों को बर्खास्त कर दिया। 

अभी और बढ़ेगी संख्या : सिटी बस डिपो के अफसरों के मुताबिक अनुशासनहीनता में चालकों और परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। डिपो कर्मियों के मुताबिक पूर्ववर्ती क्षेत्रीय प्रबंधक के समय में बड़ी संख्या में भर्तियां की गई थीं। इनमें से अधिकांश चालक और परिचालक सेवा से अनुपस्थित चल रहे थे। 

 काशी डिपो भी रडार पर : अनुशासनहीनता में चालकों व परिचालकों पर कार्रवाई की जद में न सिर्फ कैंट सिटी बस डिपो बल्कि काशी डिपो स्थित सिटी बस स्टैंड के भी चालक और परिचालक भी आएंगे। अभी जांच पड़ताल चल रही है।

बोले अधिकारी : कई ऐसे चालक और परिचालक हैं जो बिना सूचना दिए ड्यूटी से गायब हैं। उन्हें सूचना भी भेजी गई लेकिन कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में कार्रवाई की गई है। -एसएन पाठक, एआरएम सिटी बस डिपो।

chat bot
आपका साथी