वाजिदपुर में नेताओं व अधिकारियों का आवागमन बढ़ा, तैयारी हुई तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को देखते हुए जिले में हलचल बढ़ गई है। शुक्रवार को डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने पीएम के निर्माणाधीन सभा स्थल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 01:57 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 04:42 PM (IST)
वाजिदपुर में नेताओं व अधिकारियों का आवागमन बढ़ा, तैयारी हुई तेज
वाजिदपुर में नेताओं व अधिकारियों का आवागमन बढ़ा, तैयारी हुई तेज

वाराणसी (जेएनएन) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को देखते हुए जिले में हलचल बढ़ गई है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व सुविधाओं को दुरुस्त करने में लगे हैं। जबकि बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता लोगों से मिलकर प्रधानमंत्री के सभा स्थल पर पहुंचने का अनुरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा.महेंद्र नाथ पाडेय जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित अन्य क्षेत्रीय बीजेपी नेता भी वाजिदपुर में प्रधानमंत्री के लिए निर्माणाधीन सभा स्थल पर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ने अधिकारियों से सभा स्थल के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने यह भी कहा कि सभा स्थल पर भारी भीड़ आएगी ऐसे में पब्लिक के लिए दो रास्ते की जगह तीन रास्ते बनाए जाएं जिससे सभास्थल तक पहुंचने में पब्लिक को कोई समस्या न होने पाए। मालूम हो कि वाजिदपुर गाव में 12 नवंबर को प्रधानमंत्री की एक सभा होने वाली है। आयोजकों का कहना है कि सभा में लगभग 80 हजार से अधिक लोगों के आने की सम्भावना जतायी जा रही है। वाजिदपुर में रिंग रोड फेज वन तथा वाराणसी बाबतपुर फोरलेन के नजदीक सभास्थल बनाया जा रहा है। यही से प्रधानमंत्री वाराणसी बाबतपुर फोरलेन तथा हरहुआ से संदहा तक बने रिंग रोड फेज वन का लोकार्पण भी करेंगे। सभा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही कड़ी सुरक्षा घेरे बंदी की जा रही है जिससे किसी प्रकार की चूक ना होने पाए। सुबह शाम जहा जिले के आला अधिकारी सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं वहीं बीजेपी नेता भी सभास्थल की तैयारियों पर नजर बनाए हैं। सभा स्थल पर भारी संख्या में भीड़ पहुंचे जिसके लिए बीजेपी के नेता जोर-शोर से जुट गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा.महेंद्र पाडे शुक्रवार को सभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद क्षेत्र के लोकापुर, रसूलपुर तथा दयालपुर आदि गाव में भ्रमण किये। उन्होंने गाव में बूथ अध्यक्ष और अन्य लोगों से मिलकर पीएम के सभास्थल पर भारी संख्या में लोगों को लेकर पहुंचने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय नेताओं से यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कराए गए विकास कायरें के बारे में लोगों को जरूर बताएं। इस दौरान प्रमुख रूप से हंसराज विश्वकर्मा, हेमन्त सिंह, सर्वेश कुशवाहा, उमेश दत्त पाठक, राम प्रकाश दुबे, कैलाश राय, अजय मिश्रा, धनंजय सरोज सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व नेता शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी