पौधे रोपकर दूसरों को प्रेरणा दे रहे डा. अजीत, पर्यावरण के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

वन महोत्सव सप्ताह पौधे रोपकर दूसरों को प्रेरणा दे रहे वाराणसी के बड़ा गांव निवासी डा. अजीत। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी लगातार कर रहे हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 11:57 PM (IST)
पौधे रोपकर दूसरों को प्रेरणा दे रहे डा. अजीत, पर्यावरण के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक
पौधे रोपकर दूसरों को प्रेरणा दे रहे डा. अजीत, पर्यावरण के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

वाराणसी, जेएनएन। देश में प्रत्येक वर्ष पर्यावरण संरक्षण जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव सप्ताह मनाया जाता है। इसी के तहत बड़ागांव ब्लॉक के ग्रामसभा साईंपुर में डा. अजीत सिंहके नेतृत्व में वन महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ किया गया है। डा. सिंह बताते हैं कि इस सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आस-पास खाली पड़े स्थान पर अपने हिस्से का एक पौधे अवश्य लगाना है क्योंकि मानव का उसकी पर्यावरण से एक गहरा नाता होता है। पर्यावरण के जितनी ही नजदीक हम रहेंगे उतने ही ज्यादा हम स्वस्थ रहेंगे। वे लोगों को निश्शुल्क पौधे भी वितरित कर रहे हें। बताया कि वन महोत्सव सप्ताह के सातों दिन सात थीम पर आधारित पौधे लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत औषध, पादप, फलदार पौधे, छायादार, आध्यात्मिक, सुगंधित, सजावटी पादप लगाने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

पीपल, नीम, सहजन के 1000 पौधे लगाए

वन महोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मौलश्री के पौध लगाकर जन जागरूकता अभियान में भाग लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार ग्रामसभा की महिलाओं व किसानों को सहजन का पौध वितरण कर उन्हें इसके महत्व के बारे में समझाया गया। प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी, सीआरपीएफ के कमांडेंट नरेंद्र पाल, सेकेंड इन कमांडेंट सुरेश कुमार मिश्र सहित विभाग के कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधे लगाए।

कार्यक्रम में सहजन, पीपल, मौलश्री, नीम, अर्जुन, जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के लगभग 1000 पौधे रोपित किए गए। इसके अतिरिक्त डोमरी ग्राम में गंगा नदी के किनारे नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत वन विभाग द्वारा रेलवे भूमि पर मियावाकी पद्धति से प्रस्तावित वृक्षारोपण स्थल किया गया। गंगा तट पर हरीतिमा वृद्धि हेतु वृहद स्तर पर औषधीय एवं सुगंध पौधों के रोपण के लिए सलाह दिया गया। डोमरी ग्राम में वन विभाग द्वारा रेलवे भूमि पर इस सत्र में कुल 17500 पौधों का पौधारोपण किया जायेगा। जिला कृषि अधिकारी सुभाषचंद्र मौर्य द्वारा हरहुआ विकासखंड के वीरापट्टी ग्राम से पौधरोपण महाकुंभ अभियान का शुभारंभ किया गया।

आज यहां होगा पौधरोपण

वन महोत्सव के तहत तीन जुलाई को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया जाएगा। इसमें रेलवे विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, एवं संबंधित विभागों द्वारा स्कूल, कालेज एवं अन्य सभी राजकीय कार्यालयों एवं राजकीय परिसरों में पौधरोपण एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी