संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में डाक्‍टर फ‍िरोज की नियुक्ति के मामले में आ सकता है निर्णायक फैसला

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्रों ने सोमवार को भी कक्षाओं का बहिष्‍कार जारी रखा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 12:41 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 12:41 PM (IST)
संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में डाक्‍टर फ‍िरोज की नियुक्ति के मामले में आ सकता है निर्णायक फैसला
संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में डाक्‍टर फ‍िरोज की नियुक्ति के मामले में आ सकता है निर्णायक फैसला

वाराणसी, जेएनएन। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्रों ने सोमवार को भी कक्षाओं का बहिष्‍कार जारी रखा। माह भर से अधिक समय से मुस्लिम शिक्षक फिरोज खान की नियुक्ति प्रकरण के खिलाफ पठन पाठन प्रभावित चल रहा है। हालांकि दो अन्‍य विभागों में भी फ‍िरोज की नियुक्ति होने की वजह से उम्‍मीद है कि अब इस प्रकरण का पटाक्षेप हो जाए। वहीं मामला अब डाक्‍टर फ‍िरोज के हाथ में है कि वह किस चयनित हुए विभाग में पढाना पसंद करेंगे।  

वहीं रविवार को गीता जयंती के उपलक्ष्य पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के बीच श्रीमद् भगवतगीता का पाठ व भजन कीर्तन किया। इस दौरान संकाय के पूर्व छात्र डा. मुनीश कुमार मिश्र ने कहा कि महामना को गीता ग्रंथ सबसे प्रिय था। कार्यक्रम के दौरान चक्रपाणी ओझा ने बताया कि फिरोज खान नियुक्ति प्रकरण में जल्द फैसला नहीं हुआ, तो इससे बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं शुभम तिवारी ने बताया कि अगर सोमवार तक हमारी बात नहीं मानी गई, तो हम लोग कल (10 दिसंबर) से होने वाली वाली सेमेस्टर परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान अभिषेक, धीरज मिश्र, शशिकांत, प्रिंस, प्रशांत चतुर्वेदी सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी