दोगुना महंगी हुई दीनापुर एसटीपी

जागरण संवाददाता, वाराणसी : सिस वरुणा के लाखों आबादी के सीवर समस्या से मुक्ति को बनी योजना अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Nov 2017 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 22 Nov 2017 09:16 PM (IST)
दोगुना महंगी हुई दीनापुर एसटीपी
दोगुना महंगी हुई दीनापुर एसटीपी

जागरण संवाददाता, वाराणसी : सिस वरुणा के लाखों आबादी के सीवर समस्या से मुक्ति को बनी योजना अब दोगुना महंगी हो गई है। दीनापुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का बजट पहले 98 करोड़ रुपये स्वीकृत था, लेकिन लागत बढ़कर 172 करोड़ के पार पहुंच गई है। 70 फीसद काम पूरा हो गया है, अब केंद्र सरकार ने फाइनल किस्त स्वीकृत कर दी है।

वर्ष 2012 में दीनापुर एसटीपी बनाने की योजना सथुआ के लिए बनी। 140 एमएलडी क्षमता की योजना को जमीन नहीं मिली, लिहाजा बाद में इसे भूमि मिलने पर दीनापुर में हस्तांतरित कर दिया गया। चूंकि सथुआ में 23 हेक्टेयर भूखंड की तलाश की जा रही थी, तब एसटीपी का प्रस्ताव करीब 98 करोड़ रुपये का था लेकिन दीनापुर में मात्र छह हेक्टेयर जमीन पर एसटीपी बनाने के लिए सहमति बनी। काम शुरू हुआ और रिवाइज इस्टीमेट शासन को भेजा गया लेकिन यह प्रस्ताव बढ़कर करीब 172 करोड़ रुपये हो गया। नींव पड़ गई और किस्तवार धनराशि मिलती गई। अब तक 80 प्रतिशत धनराशि यूपी जल निगम को मिल चुकी है। बाकी बजट के इंतजार में काम प्रभावित हो रहा है, लेकिन अब रिवाइज इस्टीमेट के उपरांत बढ़ी धनराशि केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर दिया है। जल्द ही 74 करोड़ रुपये निगम के खाते में आ जाएंगे और एसटीपी को फाइनल टच देने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ेंगे।

प्रदेश सरकार अपनी हिस्सा दे तभी केंद्र जारी करेगा बजट

केंद्र सरकार ने रिवाइज इस्टीमेट को मंजूर कर दिया है, लेकिन साथ में एक शर्त भी लगा दी है कि स्वीकृत बजट तभी मिलेगा जब प्रदेश सरकार अपना अंश भी निगम के खाते में ट्रांसफर करेगी। इस तरह अब इस बिंदु पर भी बजट आवंटन का काम चलेगा।

chat bot
आपका साथी