श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वाराणसी आ रही महिला की लोहता में हुई डिलीवरी, निजी अस्पताल में भर्ती

मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वाराणसी आ रही महिला की लोहता में डिलीवरी हुई। महिला ने एक बेटी को जन्‍म दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 08:43 PM (IST)
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वाराणसी आ रही महिला की लोहता में हुई डिलीवरी, निजी अस्पताल में भर्ती
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वाराणसी आ रही महिला की लोहता में हुई डिलीवरी, निजी अस्पताल में भर्ती

वाराणसी, जेएनएन। श्रमिक स्पेशल 09149 मुंबई से गाजीपुर को जा रही ट्रेन में शनिवार को एक महिला रुबिका अपने पति ज्योत प्रकाश बैठी थी। इस बीच प्रयागराज आने तक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। वह दर्द से परेशान थी। जब ट्रेन लोहता स्टेशन पर पहुंची तो कुछ लोग खाने पीने का सामान वितरण कर रहे थे। सामान वितरण करने वालों को महिला के बारे में जानकारी हुई तो स्थानीय लोगों ने डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने हॉस्पिटल ले जाने की बात कही। महिला को हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।

डाक्‍टर प्रदीप कुमार सिंह व डाक्‍टर पिंकी पटेल ने बताया कि जच्चा-बच्चा बिल्‍कुल स्वस्थ्य है। लोहता क्षेत्र में डाक्‍टर व स्थानीय लोगों की काफी सराहना हो रही है। इस दौरान सहयोग में प्रतीक कुमार पांडेय, शिवम मिश्र, मुन्ना पटेल, नवनीत पटेल, आशीष पटेल लगे थे। जौनपुर के कुडवा, लाइन बाजार निवासी महिला के पति ज्योत प्रकाश ने सही समय में चिकित्‍सकीय सेवा मिल जाने पर आभार प्रकट किया। लोहता के स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्रा पर 10 मिनट के लिए गाड़ी खड़ी हुई थी। यात्रियों को खाने पीने का सामान कुछ लोग बांट रहे थे तभी सामान बांट रहे लोगो को पता चला कि एक महिला की डिलीवरी होनी है और उसे काफी तेज दर्द हो रहा है। स्थानीय लोगों ने डाक्‍टर को बुलाया और स्टेशन के पास ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा महिला ने बच्ची को जन्म दिया। 

chat bot
आपका साथी