जौनपुर में बारहसिंगा के सींग मिलने के बाद संख्‍या बढने का अंदेशा जता रहे ग्रामीण

सई नदी के किनारे जंगलों में बारहसिंगा के टूटे सींग रविवार को बरामद किए गए हैं स्थानीय निवासियों का कहना है कि अक्सर यहां बारहसिंगों का झुंड दिखाई दे जाता है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 06:12 PM (IST)
जौनपुर में बारहसिंगा के सींग मिलने के बाद संख्‍या बढने का अंदेशा जता रहे ग्रामीण
जौनपुर में बारहसिंगा के सींग मिलने के बाद संख्‍या बढने का अंदेशा जता रहे ग्रामीण
जौनपुर, जेएनएन। बरईपार स्थित सई नदी के किनारे जंगलों में बारहसिंगा के टूटे सींग रविवार को बरामद किए गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अक्सर यहां बारहसिंगों का झुंड दिखाई दे जाता है। किसानों ने भी इस बात की तस्दीक की है। किसानों का कहना है कि यह फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। इनकी संख्या बढऩे से किसान चिंतित भी हैं। इस समय धीरे-धीरे इनकी तादाद बढ़ती जा रही है।

रविवार को शाहपुर नदी किनारे बारहसिंगा की सींग देख यह कयास लगाया जा रहा है कि कहीं इनका शिकार तो नहीं किया जा रहा है। गांव के ही छुनयी यादव टूटी सींग को गांव ले आए, जिसे देखने आस-पास के लोग भी जुट गए। हालांकि कुछ लोग इसे सामान्‍य हिरण की भी सींग मान रहे हैं। गांव में कैसे दोनों एक साथ सींग मिले इस बाबत भी कोई जानकारी स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है। 

chat bot
आपका साथी