जौनपुर के सेंवई नाले में डूबकर चचेरे भाइयों की मौत, दूसरे दिन दोनों का उतराया मिला शव

पटैला गांव के बान्हदैत्य बाबा मंदिर के पास सेंवई नाले में स्नान करने पानी मे उतरे दो किशोर तेज बहाव के चलते डूब गये। उनका शव दूसरे दिन बुधवार की दोपहर भटपुरा गांव मे उतराया मिला।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 05:06 PM (IST)
जौनपुर के सेंवई नाले में डूबकर चचेरे भाइयों की मौत, दूसरे दिन दोनों का उतराया मिला शव
जौनपुर के सेंवई नाले में डूबकर चचेरे भाइयों की मौत, दूसरे दिन दोनों का उतराया मिला शव
जौनपुर, जेएनएन। पटैला गांव के बान्हदैत्य बाबा मंदिर के पास सेंवई नाले में स्नान करने पानी मे उतरे दो किशोर तेज बहाव के चलते डूब गये। उनका शव दूसरे दिन बुधवार की दोपहर भटपुरा गांव मे उतराया मिला। सरपतहा थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव निवासी विशाल (15) पुत्र अखिलेश विश्वकर्मा और सचिन (13) पुत्र सुरेश विश्वकर्मा मंगलवार की सायंकाल साइकिल से पटैला बाजार गये थे। घर लौटते समय दोनों मंदिर के पास नहाने चले गये। देर शाम जब वे घर नही पहुचे तो परिजन दोनों की तलाश शुरू कर दिए।

मंदिर के पास उनकी साइकिल और चप्पल देख लोगों ने पानी मे डूबने की आशंका जाहिर की। इसकी सूचना सिंचाई विभाग को देकर रात में ही जलापूर्ति रोकवा दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दो परिवारों के घर का चिराग बुझ जाने से परिजनों पर वज्रपात सा हो गया है। उनके रोने बिलखने से गांव का माहौल गमगीन हो गया।

chat bot
आपका साथी