वाराणसी में आर्केस्ट्रा में डांस और दोस्तों संग अनैतिक कार्य नहीं किया तो पति ने दे दिया तला‍क

वाराणसी में तीन तलाक पीड़िता की तहरीर पर शुक्रवार को लंका थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। नरिया के रहने वाले रिटायर बीएचयू कर्मी ने अपनी बेटी की शादी मुंगराबादशाहपुर जौनपुर के रहनेवाले नसीम अहमद के साथ की थी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 03:17 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 03:17 PM (IST)
वाराणसी में आर्केस्ट्रा में डांस और दोस्तों संग अनैतिक कार्य नहीं किया तो पति ने दे दिया तला‍क
वाराणसी में तीन तलाक पीड़िता की तहरीर पर शुक्रवार को लंका थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। लंका थाना क्षेत्र के नरियां की रहनेवाली मुस्लिम महिला ने पति के खिलाफ तीन तलाक सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि लंका थाने में सुनवाई नहीं होने के बाद चार जनवरी को पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई जिसके बाद एसीपी भेलूपुर ने जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पीड़िता की तहरीर पर शुक्रवार को लंका थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

नरियां के रहने वाले रिटायर बीएचयू कर्मी ने अपनी बेटी की शादी मुंगराबादशाहपुर जौनपुर के रहने वाले व्‍यक्ति के साथ की थी। आरोपित जौनपुर नगर पालिका में संविदा कर्मी की नौकरी करता था। शादी के बाद आर्केस्ट्रा चलाने लगा। महिला का आरोप है कि पति और उसके घरवाले शुरू से ही प्रताड़ित करने लगे। पति जबर्दस्ती आर्केस्ट्रा में डांस कराने के साथ ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अनैतिक कार्य करने लगा। लंका थाने के एस एस आइ श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास ननद सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

डांस के लिए मना किया तो घर से भगाया : पीड़िता का आरोप है कि पति हमेशा पैसे की डिमांड करता था।जब मां थी तो कुछ पैसे भेज देती लेकिन बाद में पैसा नहीं मिलने पर डांस और अपने दोस्तों के साथ अनैतिक कार्य करवाता था। मना करने पर बीते वर्ष 21 अगस्त को मारपीट कर घर से भगा दिया। दो बेटों और एक छोटी बेटी को लेकर मायके में रहने लगी।

फोन पर कह दिया तलाक तलाक तलाक : मायके में कुछ दिन रहने के बाद पीड़िता ने पति को फोन करके वापस जाने का अनुरोध किया तो उसने फोन पर गाली गलौज देते हुए खत्म करने की धमकी दे डाली। काफी मिन्नतें की लेकिन नही माना और फोन पर ही तीन तलाक कहकर रिश्ता खत्म करने की बात कहकर फोन काट दिया।

अधिवक्ता ताज मोहम्मद ने दिया साथ : 27 दिसंबर को फोन पर तीन तलाक के बाद पीड़िता संकट मोचन चौकी और लंका थाने दौड़ती रही लेकिन किसी ने गुहार नहीं सुनी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत सह संयोजक अधिवक्ता ताज मोहम्मद ने पीड़िता का साथ दिया और पुलिस कमिश्नर के यहां महिला ने गुहार लगाई। जिसके बाद लंका थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। ताज मोहम्मद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन तलाक कानून का लाभ पीड़िता को मिला है और केस दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी