varanasi Lockdown Day 8 : डाकघरों से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और पार्सल सेवा सड़क मार्ग से शुरू

वाराणसी में डाकघरों से स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री और पार्सल सेवा बाईरोड शुरू।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 12:31 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 12:31 PM (IST)
varanasi Lockdown Day 8 : डाकघरों से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और पार्सल सेवा सड़क मार्ग से शुरू
varanasi Lockdown Day 8 : डाकघरों से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और पार्सल सेवा सड़क मार्ग से शुरू

वाराणसी, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं में शामिल डाक विभाग में मेल सर्विस की शुरुआत मंगलवार से हो गई। हालांकि यह सर्विस बंद नहीं थी, लेकिन आरएमएस (रेलवे मेल सर्विस) के बंद होने से इस सर्विस के लिए बुकिंग नहीं हो रही थी। अब डाक विभाग ने इसकी बुकिंग और डिलीवरी को एक बार फिर शुरू कर दिया है। चूंकि रेलवे और फ्लाइट का परिचालन अब भी बंद है, इस कारण मेल सर्विस के लिए डिपार्टमेंटल व्हीकल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें यूपी मंडल की सेवा दी जाएगी। 

यह सर्विस शुरू होने से अचानक लॉकडाउन के चलते जगह-जगह रुकी मेल गाडिय़ां भी अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। मेल सेवा के तहत तमाम स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और पार्सल आदि का वाराणसी से इलाहाबाद और गोरखपुर के लिए सड़क मार्ग से आना-जाना शुरू हो गया है। हालांकि इसमें पूर्व की अपेक्षा समय ज्यादा लगेगा। कैंट की ओर बने नेशनल सॉर्टिंग हब में कई पार्सल डिलीवरी के लिए रखे हुए थे। यहां से सभी पार्सल जिले और क्षेत्रवार छंटनी होने के बाद डिलीवर होते रहे। कुल मिलाकर आरएसएस के फंक्शनल होना पब्लिक के लिए राहत भरा कदम है।

डाकघरों में आज और कल नो ट्रांजेक्शन डे

डाकघरों में एक और दो अप्रैल को धन की निकासी व जमा करने का काम बंद रहेगा। यानी दो दिन नो ट्रांजेक्शन डे रहेगा। माह के शुरुआती दो दिन खातों में सिर्फ इंटरेस्ट पोस्टिंग कार्य होगा। यह देशभर के सभी डाकघरों में होगा। दो को रामनवमी का अवकाश रहेगा, लेकिन ऑनलाइन इंटरेस्ट पोस्टिंग का काम होगा। पासबुक अद्यतन के कार्य भी होंगे। सूत्रों की मानें तो इंटरेस्ट पोस्टिंग में दो दिन से ज्यादा लग जाता है। तीन अप्रैल को शुरुआती समय में इसके चलते जमा-निकासी प्रभावित हो सकती है। देशभर के हजारों डाकघरों के एकसाथ ऑनलाइन काम करने के दौरान सर्वर स्लो होने को इसका कारण माना जाता है।

chat bot
आपका साथी