दबंगों ने पांच वर्ष की बच्ची को मारपीट कर जमीन पर पटका, बीच-बचाव कर रहे 5 लोगों को दबंगों ने किया घायल

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदासपुर नेवादा गांव में दबंगों ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को मारा पीटा और जमीन पर पटक दिया जिससे वह बेहोश हो गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 10:49 AM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 12:53 PM (IST)
दबंगों ने पांच वर्ष की बच्ची को मारपीट कर जमीन पर पटका, बीच-बचाव कर रहे 5 लोगों को दबंगों ने किया घायल
दबंगों ने पांच वर्ष की बच्ची को मारपीट कर जमीन पर पटका, बीच-बचाव कर रहे 5 लोगों को दबंगों ने किया घायल

जौनपुर, जेएनएन। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के  रामदासपुर नेवादा गांव में दबंगों ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को मारा पीटा और जमीन पर पटक दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी गेट के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया लिया है।

 सुरेश जायसवाल की पुत्री आशु जायसवाल (5) घर में काम करने वाले विशाल सेठ तथा अन्य बच्चों के साथ बाहर खेल रही थी। बाइक से उधर से गुजर रहे शराब के नशे में दबंगों नें अकारण ही आशु जायसवाल क़ो मारपीट कर घायल करते हुए जमीन पर उठाकर पटक दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। घटना के बाद आस पास खड़े लोगों नें विरोध किया तो तीनों दबंगों ने लाठी-डंडे व  ईंट से प्रहार कर दिया। हमले में  नितेश श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, विशाल सेठ,सुधीर सेठ  घायल हो गए।सभी का इलाज जिला अस्पताल में करवाया गया। शोर  सुनकर रामदासपूरा नेवादा सटे हुए चौकियां चौराहा तथा चौकियां धाम से लगभग चार सौ की संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी पहुँच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस अपराधी तत्वों को संरक्षण देकर उनका मन बढ़ा रही है।लाखों रुपए का ठेका लेकर जगह जगह जुआ खेलवा रही हैं। लूट, छिनैती की घटनाओं पर कोई कार्यवाही न करने से क्षेत्र में गुंडाराज चरम पर हैं।

 घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए चौकियां  पुलिस चौकी घेराव कर मंडी के सामने सड़क पर चक्का जाम कर दिया तथा पुलिस मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। ग्रामीणों का आक्रोश देख चौकी पर मौजूद सिपाही भाग खड़े हुए। 

बच्ची के पिता सुरेश जायसवाल ने तीनों आरोपितों अरुण यादव ग्राम खलसहा,वीरेंद्र पाल, विनय पाल ग्राम रामपुर जमीन हिसामपुर के खिलाफ तहरीर  दिया। आक्रोशित ग्रामीण आरोपितों क़ो तुरंत गिरफ्तार करने की मांग क़ो लेकर चौकी घेरे रहे । चौकी प्रभारी गिरफ्तारी करने की बात कहकर किसी प्रकार वहां से निकले।तब तक भीड़ चौकी को घेर कर खड़ी थी। थोड़ी देर बाद लौटे चौकी इंचार्ज ग्रामीणों क़ो समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी ग्रामीणों को विश्वास नहीं हुआ। सैकड़ों ग्रामीण पुलिस के साथ  थाने की तरफ कूच किये। थानाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा की तीन नामजद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने एक आरोपित अरुण यादव ग्राम खलसहा को गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी