मीरजापुर की बस्ती में पहुंचा मगरमच्छ तो ग्रामीणों में मच गया हड़कम्प, वन विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा

मीरजापुर की बस्ती में पहुंचा मगरमच्छ तो ग्रामीणों में मच गया हफकम्प वन विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 11 Apr 2020 10:24 AM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 11:56 AM (IST)
मीरजापुर की बस्ती में पहुंचा मगरमच्छ तो ग्रामीणों में मच गया हड़कम्प, वन विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा
मीरजापुर की बस्ती में पहुंचा मगरमच्छ तो ग्रामीणों में मच गया हड़कम्प, वन विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा

मीरजापुर, जेएनएन। स्थानीय थाना क्षेत्र के कटाई गांव के बस्ती में शुक्रवार की रात्रि में भटककर लगभग सात फीट का मगरमच्छ आ गया जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया तो ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पीआरवी व वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकडकर अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोडवा दिया है।

हलिया थाना क्षेत्र के कटाई गांव में बृजलाल टेलर के घर के सामने शुक्रवार की रात्रि में एक मगरमच्छ लगभग सात फीट का भटककर आ गया कि बृजलाल का लडका घर के बाहर निकाला तो मगरमच्छ को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे ग्रामीणों की भीड जुट गई ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान शिव प्रताप सिंह उर्फ विवेक को दिया जिस पर ग्राम प्रधान ने तत्काल रेंजर हलिया अशोक सिंह तथा पीआरवी को सूचना दिया मौके पर पहुंची पीआरवी की टीम के साथ वन विभाग के वन्यजीव रक्षक संतोष सिंह, राणा प्रताप सिंह,सुरेंद्र बहादुर सिंह समेत वाचरों ने कडी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकडकर गाडी पर लादकर अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोड दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में रेंजर हलिया अशोक सिंह ने बताया कि बस्ती में मगरमच्छ आने की सूचना मिली थी वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पडकर अदवा जलाशय में छोड दिया है।

chat bot
आपका साथी