जरायम से जंग : वारदातों में हो रहा है इजाफा, क्रूरता में पश्चिम की राह पर चला पूर्वांचल

जघन्‍य वारदातों में कभी पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश का स्‍थान अग्रणी हुआ करता था। मगर अब पूर्वांचल में धारदार हथियार से जानलेवा हमले की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 10:43 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 10:43 AM (IST)
जरायम से जंग : वारदातों में हो रहा है इजाफा, क्रूरता में पश्चिम की राह पर चला पूर्वांचल
जरायम से जंग : वारदातों में हो रहा है इजाफा, क्रूरता में पश्चिम की राह पर चला पूर्वांचल

वाराणसी [राकेश श्रीवास्‍तव]। जघन्‍य वारदातों में कभी पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश का स्‍थान अग्रणी हुआ करता था। मगर अब पूर्वांचल में धारदार हथियार से जानलेवा हमले  की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बीते एक माह में दर्जन भर घटनाओं से जेहन में कई सवाल कौंधने लगे हैं। रामनगर में छह अप्रैल को भीटी निवासी आकाश गौड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं छह अप्रैल को ही गाजीपुर के शेरपुर में अशोक बिंद के पेट में चाकू घोंपकर मार डाला गया। अप्रैल माह में एक ही दिन धारदार हथियार से दो लोगों की जान लेने की घटना तो महज उदाहरण है। सिर्फ एक माह के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो  धारदार हथियार से जानलेवा हमले की एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। 

क्रूरता ने उड़ाई नींद : हाल के दिनों में हुई नृशंस घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में धारदार हथियारों के बढ़ते प्रयोग ने लोगों को जरूर सोचने पर विवश किया है। दरअसल, आपराधिक घटनाओं में क्रूरता पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ट्रेंड रहा है।

आसानी से उपलब्धता भी एक वजह : चाकू, हंसिया इत्यादि धारदार हथियारों की आसानी से उपलब्धता भी एक वजह बनकर उभरी है। पुलिस भी चेकिंग में तमंचा, पिस्टल, कारतूस पर ज्यादा गौर फरमाती है जबकि, एक दशक पूर्व तक पुलिस के चेकिंग अभियान में निशाने पर चाकू भी असलहों की तरह ही होते थे। वाराणसी में मौसेरे भाई की शराब पीने के दौरान हुए मामूली विवाद की रंजिश में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को आरोपित ने बताया भी वारदात को अंजाम देने के लिए 190 रुपये में स्टील का चाकू खरीदा था। 

चंदौली में गड़ासा से की गई थी दो की हत्या : चंदौली जिले के शहाबगंज थाना अंतर्गत अतायस्तगंज गांव में एक ही परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया था। एक पक्ष दसवां कार्यक्रम निबटाकर लौट रहा था, कि रास्ते में दूसरे पक्ष ने गड़ासा से हमला बोल दिया। खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई थी।

अप्रैल माह की बड़ी घटनाएं 

1-मीरजापुर के मडि़हान में विवाहिता का गला रेतकर नहर में फेंका।

2-चंदौली के करनौल निवासी युवक की चाकू मारकर हत्या। 

3-वाराणसी के रामनगर में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या।

4-गाजीपुर के शेरपुर में युवक की धारदार हथियार से हत्या।

5-भेलूपुर में मौसेरे भाई की चाकू मारकर हत्या। 

बोले अधिकारी : मेरी नजर में धारदार हथियार के उपयोग की कोई खास वजह नहीं है। अपराध के ग्राफ में जबरदस्त गिरावट आई है। पुलिस पहले की तरह ही अलर्ट है।  - पीवी रमा शास्त्री, एडीजी, वाराणसी।

chat bot
आपका साथी