उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कोर्ट से समन, जानिए क्‍या है प्रकरण Chandauli news

कार्यकारिणी अधिकारी दीपक शर्मा अंडर-19 के मैनेजर सतीश जायसवाल कोच मोहम्मद आमीर को नौ सितंबर को न्यायालय में पेश होने के लिए समन जारी कर दिया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 06:13 PM (IST)
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कोर्ट से समन, जानिए क्‍या है प्रकरण Chandauli news
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कोर्ट से समन, जानिए क्‍या है प्रकरण Chandauli news

चंदौली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एक बार फ‍िर से चर्चा में है। नया मामला यूपी अंडर 19 खिलाड़ी त्रिवेश यादव का पारिश्रमिक हड़पने का है। इससे संबंधित मुकदमे की सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के कार्यकारिणी अधिकारी दीपक शर्मा, अंडर-19 के मैनेजर सतीश जायसवाल, कोच मोहम्मद आमीर को नौ सितंबर को न्यायालय में पेश होने के लिए समन जारी कर दिया है।

त्रिवेश के पिता परिवार न्यायाधीश रमेश यादव ने सदर कोतवाली में यूपीसीए के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर पारिश्रमिक हड़पने का आरोप लगाया था। इसकेे बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने कानपुर जाकर पदाधिकारियों का बयान भी दर्ज किया था। पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल होने के बाद सीजेएम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पदाधिकारियों को नौ सितंबर को कोर्ट में प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी