बलिया में सैनिटाइज करवा रहे सभासद को मोहल्लावासियों ने पीटा, दवा छिड़काव के दौरान विवाद

बलिया में गलियों को सैनिटाइज करवा रहे सभासद व सफाईकर्मी की लोगों ने पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल बिपिन सिंह ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 05:48 PM (IST)
बलिया में सैनिटाइज करवा रहे सभासद को मोहल्लावासियों ने पीटा, दवा छिड़काव के दौरान विवाद
बलिया में सैनिटाइज करवा रहे सभासद को मोहल्लावासियों ने पीटा, दवा छिड़काव के दौरान विवाद

बलिया, जेएनएन। मोहल्ले की गलियों को सैनिटाइज करवा रहे सभासद व सफाईकर्मी की लोगों ने पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल बिपिन सिंह ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया। इस घटना से सभासदों में आक्रोश है।

कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर दस शनिचरी मंदिर के पास नपा सभासद संजय यादव लुत्ती शुक्रवार को सफाईकर्मीयों के साथ दवा का छिड़काव करवा रहे थे। उसी दौरान वहां रहने वाले चुन्ना वर्मा ने अपनी गली में दवा का छिड़काव करने को कहा। सफाईकर्मी ने एक दिन पूर्व दवा छिड़काव की बात कहकर दूसरी गली में छिड़काव करने लगे। इस पर चुन्ना कुछ लोगों के साथ सफाईकर्मी को अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।

सभासद ने इसका विरोध किया तो चुन्ना सहित अन्य लोग सफाई नायक दीपक कुमार व सभासद पर हमला बोल कर पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला  शांत किया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने हमला करने वालों को हिरासत मे ले लिया। सभासद लुत्ती यादव ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

एमएलसी रविशंकर ने दिए दस लाख

वैश्विक आपदा कोरोना वायरस से निपटने हेतु बलिया के एमएलसी रविशंकर ङ्क्षसह पप्पू ने भी जिला प्रशासन को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। रविशंकर ने कहा कि देश फिलहाल संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में किसी तरह की राजनीति से हर किसी को बचना चाहिए और मानव समाज को बचाने हेतु हर संभव मदद को आगे आना चाहिए। लॉकडाउन के पालन की अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में ही रहें और किसी भी हाल में सोशल डिस्टेंस का पालन करें तभी कोरोना से बचा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी