परिषदीय विद्यालय : बिना परीक्षा दिए पप्पू-मुन्नी सब पास, वाराणसी में 1.83 लाख बच्चे अगली कक्षा में प्रोन्नत

वाराणसी के 1.83 लाख बच्चे बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में पहुंच गए हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप से पप्पू-मुन्नी सब घर बैठे पास हो गए हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 09:30 AM (IST)
परिषदीय विद्यालय : बिना परीक्षा दिए पप्पू-मुन्नी सब पास, वाराणसी में 1.83 लाख बच्चे अगली कक्षा में प्रोन्नत
परिषदीय विद्यालय : बिना परीक्षा दिए पप्पू-मुन्नी सब पास, वाराणसी में 1.83 लाख बच्चे अगली कक्षा में प्रोन्नत

वाराणसी, जेएनएन। शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया है। इस प्रकार जनपद के 1.83 लाख बच्चे बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में पहुंच गए हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप से पप्पू-मुन्नी सब घर बैठे पास हो गए हैं। 

शासन ने परिषदीय विद्यालयों को 16 से 23 मार्च तक वार्षिक परीक्षाएं कराने का निर्देश दिया था। इस क्रम में टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया था। इसी बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गईं। वहीं लॉक डाउन की अवधि बढऩे पर अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार को परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्देश देना पड़ा। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा को निरस्त करते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की हरी झंडी दे दी थी। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश पर अर्धवार्षिक परीक्षाओं के आधार पर सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है। फिलहाल अब तक रिपोर्ट कार्ड जारी करने का कोई आदेश नहीं है। शासन के निर्देश पर अगला कोई कदम उठाया जाएगा।

वाराणसी में प्राथमिक स्‍कूल एक नजर में

1014 प्राथमिक विद्यालय

354 उच्च प्राथमिक विद्यालय

1368 कुल विद्यालय

पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या

138212 प्राथमिक विद्यालय

44919 उच्च प्राथमिक विद्यालय

183131 कुल पंजीकृत बच्चे

89386 बालक, 93745 बालिका,183131 योग

chat bot
आपका साथी