Coronavirus Vaccine 16 जनवरी को राष्ट्रीय लांच कार्यक्रम से जुड़ेगा वाराणसी का महिला अस्पताल

कोविड-19 टीकाकरण के लिए जनपद में वैक्सीन आ चुकी है। 16 जनवरी को जिले में कुल 12 स्थानों पर टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे। हर सत्र में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। वहीं टीकाकरण के राष्ट्रीय लांच कार्यक्रम में महिला अस्पताल कबीरचौरा वर्चुअल माध्यम से जुड़ेगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 06:50 AM (IST)
Coronavirus Vaccine 16 जनवरी को राष्ट्रीय लांच कार्यक्रम से जुड़ेगा वाराणसी का महिला अस्पताल
16 जनवरी को वाराणसी में कुल 12 स्थानों पर टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे।

वाराणसी, जेएनएन। कोविड-19 टीकाकरण के लिए जनपद में वैक्सीन आ चुकी है। 16 जनवरी को जिले में कुल 12 स्थानों पर टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे। हर सत्र में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। वहीं टीकाकरण के राष्ट्रीय लांच कार्यक्रम में महिला अस्पताल कबीरचौरा वर्चुअल माध्यम से जुड़ेगा। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी स्वास्थ्यकर्मियों से मुखातिब होंगे। यह जानकारी बुधवार को सीएमओ डा. वीबी सिंह ने दी।

बताया टीकाकरण टीमों का गठन कर उनकी ड्यूटी लगा दी गई है। साथ ही सभी आवश्यक तैयारियां भी सुनिश्चित की जा चुकी हैं। जिला प्रतिक्षण अधिकारी डा. वीएस राय ने बताया कि हर टीकाकरण सत्र पर तीन रूम होंगे। पहला वेङ्क्षटग रूम होगा जहां पहचान की प्रक्रिया मुकम्मल होगी। दूसरे रूम में टीके लगाए जाएंगे और तीसरे में लाभार्थी को 30 मिनट इंतजार करना होगा। प्रत्येक सत्र पर उन्हीं लोगों को टीके लगाए जाएंगे, जिनका नाम पहले से पोर्टल पर अपलोड है। सभी टीकाकरण स्थलों पर सुरक्षित कोल्ड चेन एवं कड़ी सुरक्षा के साथ वैक्सीन भेजी जायेगी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय राय ने बताया कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर एडवर्श इफेक्ट फालोङ्क्षवग इम्यूनाइजेशन (एइएफआइ) किट उपलब्ध रहेगी, जिसकी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है। पर्याप्त मात्रा में मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य आवश्यक सामाग्री भी टीकाकरण केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जाएगी।

सभी जिलों में भेजी गई कोरोना वैक्सीन

डिविजनल वेयर हाउस से कोविड-19 वैक्सीन बुधवार देर शाम तक आजमगढ़ मंडल के सभी जिलों व प्रयागराज मंडल के कौशांबी एवं फतेहपुर को छोड़कर शेष सभी जनपदों में भेज दी गई। चौकाघाट स्थित वैक्सीन स्टोर में भी वैक्सीन देर शाम पहुंच गई।

सारनाथ के युवक को आज लगेगी दूसरी डोज

सारनाथ निवासी 25 वर्षीय आशीष वर्मा को पटना एम्स में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का दूसरा डोज लगाया जाएगा। इसके लिए वह सुबह पटना के लिए रवाना होंगे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और भारत बायोटेक द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन के दो चरणों के परीक्षण की सफलता के बाद चीसरा चरण पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्वज्ञिान संस्थान में चल रहा है। ह्यूमन ट्रायल के तौर पर बनारस के सारनाथ निवासी आशीष वर्मा मौर्य को 17 दिसंबर को कोरोना टीका का पहला डोज लगा था। 28 दिन पूरा होने के बाद उन्हें गुरुवार को पटना एम्स में टीका लगाया जाएगा।

3357 की जांच में 35 पाजिटिव, एक की मौत

बीएचयू व मंडलीय अस्पताल के लैब से बुधवार को प्राप्त 3357 जांच रिपोर्ट में 35 पाजिटिव रहे। होम आइसोलेशन के 40 व अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 21696 हो गया। हालांकि इनमें से 21001 ठीक भी हो चुके हैं। बीएचयू लेवल थ्री हास्पिटल में भर्ती सोयेपुर निवासी 62 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में 373 लोगों की अब तक कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी