Corona Infection in Varanasi : 6157 सैंपलों के जांच 24 पाजिटिव, 3650 सैंपलों के परिणाम का इंतजार

कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। मंगलवार को घटकर 447 रह गई। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से मिले 6157 सैंपलों के परिणाम में केवल 24 पाजिटिव रहे। वहीं दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:10 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:10 AM (IST)
Corona Infection in Varanasi : 6157 सैंपलों के जांच 24 पाजिटिव, 3650 सैंपलों के परिणाम का इंतजार
कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। मंगलवार को घटकर 447 रह गई। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से मिले 6157 सैंपलों के परिणाम में केवल 24 पाजिटिव रहे। वहीं दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 762 हो गया।

अधिकांश नए मरीजों को हाेम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए कमांड सेंटर से उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। एपेक्स हास्पिटल में दांदूपुर निवासी 60 वर्षीय एवं पापुलर हास्पिटल में डोमरी-जलालपुर निवासी 56 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। होम आइसोलेशन के 34 एवं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 10 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 82021 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 80812 स्वस्थ भी हो चुके हैं। विभिन्न लैबाें में 3650 सैंपल पेंडिंग है, जिनके परिणाम का इंतजार है।

706 बच्चों की जांच में दो पाजिटिव

घर-घर जाकर बच्चों की कोरोना जांच के क्रम में मंगलवार को आए 706 सैंपलों के परिणाम में दो की रिपोर्ट पाजिटिव रही। जन्म से पांच वर्ष तक के 178 व छह से 12 वर्ष तक के 257 बच्चों में एक-एक पाजिटिव मिले। वहीं 13 से 18 वर्ष के 271 बच्चों की जांच रिपोर्ट में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। अब तक 6829 बच्चों की जांच में 14 की रिपोर्ट पाजिटिव मिल चुकी है। एसीएमओ डा. एसएस कनौजिया के मुताबिक सभी बच्चे होम आइसोलेशन में हैं। रैपिड रिस्पांस टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

जनपद में सीरो सर्वे 9 जून से शुरू होगा

कोरोना के खिलाफ लोगों में विकसित प्रतिरोधक क्षमता (एंटीबाड़ी) की जांच के लिए जनपद में सीरो सर्वे 9 जून से शुरू होगा। तीन दिन तक चलने वाले इस सीरो सर्वे में 31 ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में टीमें भ्रमण कर प्रत्येक क्षेत्र से 24-24 सैंपल इकट्ठा करेंगी। शहरी क्षेत्र के 18 स्लम एरिया से भी 36-36 सैंपल इकट्ठा किया जाएगा। जिन्हें जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ के माइक्रो बायलोजी डिपार्टमेंट भेजा जाएगा। जांच में इस बात का निष्कर्ष निकाला जाएगा। लोगों में कोरोना के प्रति कितनी एंटीबाड़ी विकसित हुई है।सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें जनरल पापुलेशन वाले चिन्हित क्षेत्र को चार भागों में बाँटकर सैंपल लेंगी। प्रत्येक एरिया से 6-6 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। इसमें दो महिला और दो पुरुष (बालिग) और पांच से 17 वर्ष के दो बालक-बालिका होंगे। इसी प्रकार स्लम पापुलेशन को चार सेक्टरों में बांटा जाएगा।

प्रत्येक सेक्टर से 9-9 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। इसमें तीन महिला और तीन पुरुष और पांच वर्ष से 17 वर्ष के तीन बालक बालिकाएं होंगी। उन्होने बताया कि इस सर्वे का उद्देश्य यह पता लगाना है कि लोगों में कोरोना के प्रति कितनी एंटीबाडी विकसित हुई है। सीरो सर्वे यह समझने में मदद करेगा कि आबादी का कितना हिस्सा कोविड-19 के संक्रमण के दायरे में आया है। सीरो सर्वे में 16 टीमें लगेंगी। प्रत्येक टीम में एक चिकित्सक, एक लैब टेक्नीशियन, एक एनएम और आशा बहू होंगी। 9 जून से शुरू होने वाले अभियान को 11 जून को समाप्त होगा। इस दौरान लिए सैंपल प्रतिदिन लखनऊ स्थित केजीएमयू के माइक्रो बायलोजी डिपार्टमेंट भेजे जाएंगे। जनपद के 31 ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के जनरल पापुलेशन व शहरी क्षेत्र के 18 स्लम पापुलेशन में विभाग की टीमें सीरो सर्वे करेंगी।

chat bot
आपका साथी