काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 732 को मिलेंगी पीएचडी की उपाधियां, 23 दिसंबर से बीएचयू का दीक्षा समारोह

काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 101वां दीक्षा समारोह 23 दिसंबर से परिसर के स्वतंत्रता भवन सभागार में सुबह 10 बजे से आयोजित होने जा रहा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 01:06 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 01:06 PM (IST)
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 732 को मिलेंगी पीएचडी की उपाधियां, 23 दिसंबर से बीएचयू का दीक्षा समारोह
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 732 को मिलेंगी पीएचडी की उपाधियां, 23 दिसंबर से बीएचयू का दीक्षा समारोह

वाराणसी, जेएनएन। काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 101वां दीक्षा समारोह 23 दिसंबर से परिसर के स्वतंत्रता भवन सभागार में सुबह 10 बजे से आयोजित होने जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय लोक वित्त व नीति संस्थान के अध्यक्ष डा. विजय केलकर हिस्सा लेंगे। दीक्षा समारोह के आयोजन की अध्यक्षता विवि के कुलाधिपति न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय करेंगे व कुलपति प्रो. राकेश भटनागर स्वागत भाषण देंगे। दीक्षा समारोह में प्रो. सुनील कुमार सिंह व डा. विमल कुमार लहरी को डी. लिट की उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही इसमें 732 पीएचडी उपाधियां दी जाएंगी। 

महामना व संत रविदास के शोध पर मिल रही यह उपाधि

शिक्षा संकाय के प्रो. सुनील कुमार ने महामना के विचार व योगदान पर आधारित शोध किया है, जबकि डा. विमल का शोध संत रविदास के सामाजिक  योगदान पर आधारित है। समारोह में कुल 11529 उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिसमें डी. लिट की दो व पीएचडी की 732 उपाधियों के साथ एम फिल की 12, स्नातकोत्तर की 4511 एवं स्नातक की 6272 उपाधियां शामिल हैं। वहीं दो को चांसलर व 29 को बीएचयू पदक प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा स्नातक व स्नातकोत्तर के कुल 508 छात्रों को विभिन्न पदक व पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

प्रो. अमर ज्योति व डा. अमरनाथ गोल्ड मेडल की शुरूआत

ब एचयू में बीते शुक्रवार को हुई विद्वत परिषद की बैठक  में कुल दस स्वर्ण पदक सृजित किए गए। इसमें दो जुड़वा भाई प्रो. अमर ज्योति सिंह व अमरनाथ सिंह के नाम से भी दो गोल्ड मेडल शामिल हैं। समाजशास्त्र की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को प्रो. अमर ज्योति सिंह  व एलएलएम के विद्यार्थी को डा. अमरनाथ सिंह गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि इनके परिवार में कई और सदस्य भी रहे हैं जिनके नाम से गोल्ड मेडल दिया जाता रहा है। इसमें दोनों भाइयों के दादा-दादी, माता-पिता व नाना के नाम से तीन गोल्ड मेडल शामिल हैं।

पिछले वर्ष तीन भाईयों के नाम पर दिया गया था मेडल

पिछले साल विवि के दीक्षा समारोह में इन दो भाइयों के साथ ही तीसरे बड़े भाई प्रो. अमर बहादुर सिंह को मिलाकर प्रो. अमर बहादुर सिंह, प्रो. अमर ज्योति सिंह व डा. अमरनाथ सिंह के नाम से पत्रकारिता (एमजे) में सर्वोत्तम स्थान हासिल करने वाले छात्र को गोल्ड मेडल दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी