वाराणसी में महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने पीएम कार्यालय जाने से रोका

वाराणसी जिले में महंगाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम के संसदीय कार्यालय को घेरने के लिए रविन्द्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्मृति स्थल पर जुटे और प्ररदर्शन की रणनीति बनाई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 12:11 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 02:42 PM (IST)
वाराणसी में महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने पीएम कार्यालय जाने से रोका
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम का कार्यालय घेरने के लिए किया प्रदर्शन।

वाराणसी, इंटरनेट डेस्‍क। कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम के संसदीय कार्यालय को घेरने के लिए रविन्द्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्मृति स्थल पर जुटे और प्ररदर्शन की रणनीति बनाई।इसके बाद दोपहर में रविंद्र पुरी मार्ग पर महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्ररदर्शन शुरू किया तो पुलिस की टीम उनको रोकने के लिए डटी रही। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प भी हुई। इस दौरान आधे घंटे तक धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस के समझाने बुझाने पर दोपहर 12.15 बजे खत्‍म हो गया। 

उधर पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के नेतृत्व में पांडेयपुर-खजुरी से कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में साइकिल से जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन खजुरी तिराहे के पास कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। यहां भी कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। उसके बाद पूर्व महानगर अध्यक्ष हाजी रईस अहमद ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। यहां विजयशंकर पांडेय, प्रभात वर्मा, वीणा पांडेय, मीरा तिवारी, ओम शुक्ला, संजय चौबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थे।

इस बाबत कांग्रेस की ओर से बताया गया कि प्रदेश में व्याप्त गुंडाराज और बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी प्रदेशव्यापी जनांदोलन के क्रम में जिला और महानगर कांग्रेस का 12 जुलाई को सुबह रविंद्रपुरी कीनाराम बाबा स्थली से प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय तक पैदल मार्च और घेराव किया जाना था। वहीं पीएम के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय जाने से रोके जाने के विरोध में कांग्रेसजन मौके पर धरना प्रदर्शन करने लगे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर डीजल-पेट्रोल, सरसों तेल एवं गैस सिलेण्डर की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को बजरडीहा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगो ने अल्पसंख्यक के प्रदेश सचिव एवं बुनकर नेता मोहम्मद स्वालेह अंसारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इसके पूर्व लोगों के एक ट्राली पर मोटरसाइकिल एवं गैस सिलेण्डर रखकर पूरे क्षेत्र में चक्रमण किया। इस दौरान युवकों ने पेट्रोल-डीजन, सरसों तेल, गैस सिलेण्डर की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की सरकार से मांग की।

जुलूस अम्बा, फारूकी नगर, धराश, गल्ला, मुर्गिया टोला, तेलियाना, कोल्हुआ, इन्ताज नगर, आजाद नगर, मखदुम बाबा, जक्खा, पटिया होती हुई पुनः इन्ताज नगर आकर समाप्त हो गयी। प्रदर्शन एवं जुलूस में जमील अहमद,सगीर अहमद, अंसार, जूनैद, आसिफ रजा, बालू भाई,अब्दुल अहद समिम अहमद,मोहम्मद जुबैर,मुमताज़,राधे प्रजापति, लखन चौहान, मो. इलियास, हामिद सलमान, अब्दुल हक, इरशाद सहित आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी