देश में कोरोना वायरस के तीसरे लहर के लिए कांग्रेस ने शुरू किया सेवा-सत्याग्रह अभियान

तीसरे लहर की कवायद को देखते हुए गांव-गांव शहर के वार्ड-वार्ड कांग्रेसजन जरूरी दवाओं का वितरण व ऑक्सीजन कन्सट्रेटर मशीन हर जरूरतमंद को उपलब्ध कराएंगे। याद रहे दूसरी लहर ने देश में तबाही मचानी शुरू की और देश के नागरिक बेड ऑक्सीजन वैक्सीन दवाइयों के लिए संघर्ष कर रहे थे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 05:10 PM (IST)
देश में कोरोना वायरस के तीसरे लहर के लिए कांग्रेस ने शुरू किया सेवा-सत्याग्रह अभियान
जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी ने कोरोना महामारी के तीसरे लहर के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दिया है।

वाराणसी, जेएनएन। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी ने कोरोना महामारी के तीसरे लहर के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दिया है। इसके लिए कांग्रेस ने सेवा-सत्याग्रह अभियान शुरू किया है। सोमवार को इसका उद्घाटन पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और पूर्व विधायक अजय राय ने चांदपुर स्थित कैम्प कार्यालय में किया। अभियान के तहत राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा भेजे गए जीवन रक्षक दवाओं को वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन भी जनता को जरूरत के आधार पर प्रदान किया जाएगा। यह मशीन जिला व शहर दोनों जगहों पर उपलब्ध है।

पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी से तीसरे लहर की तैयारी में जुट गई है। कार्यकर्ताओं ने चार बार रक्तदान किया। पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि सेवा सत्याग्रह अभियान के माध्यम से रक्तदान का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। तीसरे लहर की कवायद को देखते हुए गांव-गांव शहर के वार्ड-वार्ड कांग्रेसजन जरूरी दवाओं का वितरण व ऑक्सीजन कन्सट्रेटर मशीन हर जरूरतमंद को उपलब्ध कराएंगे। याद रहे दूसरी लहर ने देश में तबाही मचानी शुरू की और देश के नागरिक बेड, ऑक्सीजन, वैक्सीन और दवाइयों के लिए संघर्ष कर रहे थे। तब देश के प्रधानमंत्री व यूपी के मुख्यमंत्री बंगाल चुनाव में व्यस्त थे। उस समय प्रदेश की जनता को सरकार से उम्मीद थी। लेकिन सरकार पूरी तरह कोरोना काल में विफल रही। कांग्रेस पार्टी बिना किसी लोभ के जनता के साथ खड़ी है। हर सम्भव मदद में जुटी है। इस दौरान प्रमोद पांडेय, राजेश्वर पटेल, राघवेंद्र चौबे, कमलेश ओझा, इमरान खान, मनीष चौबे, डॉ. जितेंद्र सेठ, ओपी ओझा, फसाहत हुसैन, मनीष मोरोलिया, पंकज सिंह, चंचल शर्मा, राजीव राम, कुंवर विश्वनाथ, विकास सिंह, मनोज द्विवेदी थे।

chat bot
आपका साथी