बजट मिलने के साथ बदलेगा शहर, दिल्ली और जयपुर की तर्ज पर बनेगा प्रस्ताव

प्रधानमंत्री नरेंद्र के वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा सांसद चुने जाने और केंद्र में पूर्ण बहुमत सरकार बनने से विकास प्राधिकरण की योजनाओं को रफ्तार मिलना तय है।

By Vandana SinghEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 04:07 PM (IST)
बजट मिलने के साथ बदलेगा शहर, दिल्ली और जयपुर की तर्ज पर बनेगा प्रस्ताव
बजट मिलने के साथ बदलेगा शहर, दिल्ली और जयपुर की तर्ज पर बनेगा प्रस्ताव

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र के वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा सांसद चुने जाने और केंद्र में पूर्ण बहुमत सरकार बनने से विकास प्राधिकरण की योजनाओं को रफ्तार मिलना तय है। वीडीए को उम्मीद है कि शहर के विकास के लिए भेजी गई योजनाओं पर जल्द ही हरी झंडी मिलने के साथ बजट स्वीकृत होगा। साथ में विकास कार्यों में तेजी आएगी।

यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शहर में कई स्थानों पर वाहन पार्किंग प्रस्तावित है। चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में वीडीए ने दो मंजिल अंडरग्राउंड पार्किंग का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। इसमें 500 छोटे-बड़े वाहनों को खड़ी करने की व्यवस्था है। साथ में संग्रहालय, फ्रूट प्लाजा, बुनकर सेंटर आदि प्रस्तावित है। यहां दिल्ली और जयपुर के तर्ज पर कई सेंटर बनेंगे। वीडीए अपने 8.35 एकड़ जमीन में पर्यटकों को ध्यान में रखकर विस्तार करने के लिए 148 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। इसके अलावा सारनाथ से साजन तिराहे (सिगरा) तक माडल सड़क बनाने के लिए 128 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। इसमें सड़कों के किनारे स्ट्रीट लाइट, पाथ-वे, यात्रियो के बैठने के लिए बेंच आदि सुविधाएं होंगी। ङ्क्षरग रोड के किनारे नया शहर बसाने के लिए जोनल प्लान बनाकर भेजा है। यहां वीडीए को शासन की अनुमति का इंतजार है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी