ट्रक की चपेट में आकर किशोर की मौत, एंबुलेंस नहीं आई तो बाइक पर ले गए अस्‍पताल

पिता कृपाशंकर बार-बार 108 एंबुलेंस को फोन करते रहे लेकिन कोई एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी, उसे बाइक से ही उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहूं लेकर गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 03:40 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 03:40 PM (IST)
ट्रक की चपेट में आकर किशोर की मौत, एंबुलेंस नहीं आई तो बाइक पर ले गए अस्‍पताल
ट्रक की चपेट में आकर किशोर की मौत, एंबुलेंस नहीं आई तो बाइक पर ले गए अस्‍पताल

जौनपुर, जेएनएन। नगर के बाईपास रेलवे फाटक मडियाहूं के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार मासूम की रविवार को दर्दनाक मौत हो गई। सिकरारा थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी कृपा शंकर तिवारी उर्फ अमीन अपने 10 वर्षीय बेटे मृत्युंजय उर्फ डॉक्टर को साथ लेकर कहीं रिश्तेदारी में ज्ञानपुर जा रहे थे। वह जैसे ही मडियाहूं मिर्जापुर बाईपास रोड पर पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आकर मृत्युंजय गंभीर रूप से घायल हो गया।

पिता कृपाशंकर बार-बार 108 एंबुलेंस को फोन करते रहे लेकिन कोई एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। उसे बाइक से ही उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहूं लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत पर अस्पताल में ही पिता जोर जोर से रोने चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंचे परिजन अस्पताल से बच्चे को उठाकर लेकर चले गए। उधर मौत की सूचना पर पूरे घर में कोहराम मच गया। मृतक तीन बहनों में एकलौता भाई था और बगल के ही गांव औरइला में कक्षा 5 में पढ़ता था।

chat bot
आपका साथी