Chhath Puja 2022 : त्‍योहारों पर भीड़ संभालने के लिए रेलवे की पहल, नोट कर लें विशेष ट्रेनों की डिटेल

वाराणसी बिहार से सटा होने की वजह से बिहार जाने वालों को अगर वाराणसी तक आने का मौका मिलता है तो वह बसों और अन्‍य साधनों से भी अपने घरों तक जा सकते हैं। ऐसे में वाराणसी से होकर जाने वाली कई विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं।

By anup kumar agrahariEdited By: Publish:Fri, 28 Oct 2022 09:03 AM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2022 09:03 AM (IST)
Chhath Puja 2022 : त्‍योहारों पर भीड़ संभालने के लिए रेलवे की पहल, नोट कर लें विशेष ट्रेनों की डिटेल
त्‍योहारों पर रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। Railway initiative to handle crowd on festivals in Varanasi : छठ महापर्व के बाद काम पर लौटने वालों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने छपरा और पनवेल के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत गाड़ी संख्या - 09193 छपरा - पनवेल विशेष ट्रेन एक नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन छपरा से शाम 3.20 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी दिन शाम 7.50 बजे वाराणसी जंक्शन और रात्रि 8.05 बजे बनारस स्टेशन के रास्ते यह ट्रेन पनवेल के लिए रवाना होगी। वापसी फेरे में गाड़ी संख्या - 09194 पनवेल - छपरा विशेष ट्रेन का संचालन दो नवंबर को रात्रि 10.50 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह चार बजे बनारस स्टेशन आएगी। सुबह 4.25 बजे वाराणसी जंक्शन पर ठहराव लेकर छपरा के लिए प्रस्थान करेगी।

कल बनारस स्टेशन से चलेगी दिवाली विशेष ट्रेन : मुंबई रूट पर यात्रियों की भीड़ का दबाव कम करने के उद्देश्य से 28 अक्टूबर यानी शुक्रवार को बनारस स्टेशन (मंडुआडीह स्टेशन) से एक विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय से रवाना की जाएगी। इसे वलसाड़ स्टेशन पर भी दो मिनट का ठहराव दिया गया है।

विशेष ट्रेन से मिलेगी राहत:

1. गाड़ी संख्या 04211 वाराणसी -श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा त्यौहार स्पेशल 26 अक्टूबर को वाराणसी से सांय 04:15 बजे चलकर दूसरे दिन सांय 06:30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 04212 कटरा से 27 को रात्रि 09:30 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 11:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

2. शालीमार - बरहनी स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को वाराणसी के रास्ते चलेगी।

3. 28 व 31अक्टूबर और चार नवंबर को इंदौर - पाटलिपुत्र सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी।

4. गाड़ी संख्या- 04004 दिल्ली- दरभंगा जंक्शन विशेष गाड़ी व 28 अक्तूबर को दोपहर 2.20 बजे दिल्ली से चलकर कैंट स्टेशन पर सुबह 6:05 बजे पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 04003 स्पेशल 29 अक्तूबर को शाम 18.20 बजे चलकर कैंट स्टेशन पर सुबह 4:10 बजे आएगी।

5. गाड़ी संख्या - 04060 दिल्ली - दरभंगा पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को कैंट स्टेशन आएगी। जबकि वापसी में गाड़ी संख्या - 04059 दरभंगा - दिल्ली पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी।

6. गाड़ी संख्या - 04066 दिल्ली - पटना गति शक्ति विशेष ट्रेन 25, 27 और 29 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से रात्रि 11.10 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन पूर्वाह्न 11.55 बजे वाराणसी के रास्ते यह ट्रेन शाम 3.45 बजे पहुंच कर समाप्त हो जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या - 04065 पटना - दिल्ली गतिशक्ति विशेष ट्रेन 26,28 व 30 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से शाम 5.45 बजे रवाना होगी। रात्रि 9.10 बजे वाराणसी जंक्शन पर ट्रेन का आगमन होगा।

7. गाड़ी संख्या - 04076 अमृतसर - पटना त्योहार विशेष ट्रेन 26 अक्टूबर को प्रांरभिक स्टेशन से दोपहर 2.50 बजे बनकर चलेगी। अगले दिन मध्याह्न 11.55 बजे वाराणसी जंक्शन पर ट्रेन का आगमन होगा। शाम 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या - 04075 पटना - अमृतसर त्योहार विशेष ट्रेन 27 अक्टूबर को प्रारम्भिक स्टेशन से शाम 5.45 बजे प्रस्थान करेगी। रात्रि 9.10 बजे वाराणसी के रास्ते यह ट्रेन अगले दिन शाम छह बजे अमृतसर स्टेशन पहुंच कर समाप्त हो जाएगी।

8. गाड़ी संख्या - 07651 जालना - छपरा स्पेशल ट्रेन 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर बनारस स्टेशन व वाराणसी जंक्शन के रास्ते गुजरेगी। वापसी में यह ट्रेन 28 अक्टूबर, चार नवंबर, 11,18 एव 25 नवंबर को छपरा से प्रस्थान करेगी।

9. गाड़ी संख्या - 09034 छपरा- उधना स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को कैंट स्टेशन के रास्ते गुजरेगी।

chat bot
आपका साथी