Carpet Business 2021 में चमकेगा, शासन की हरी झंडी के बाद सीईपीसी मार्च में मेला आयोजन को तैयार

भदोही में 180 करोड की लागत से तीन साल कारपेट सिटी में बनकर तैयार मेगा मार्ट के गुलजार होने की उम्मीद है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 06:40 PM (IST)
Carpet Business 2021 में चमकेगा, शासन की हरी झंडी के बाद सीईपीसी मार्च में मेला आयोजन को तैयार
Carpet Business 2021 में चमकेगा, शासन की हरी झंडी के बाद सीईपीसी मार्च में मेला आयोजन को तैयार

भदोही, जेएनएन। 180 करोड की लागत से तीन साल कारपेट सिटी में बनकर तैयार मेगा मार्ट के गुलजार होने की उम्मीद है। तीन दिन पहले ऑनलाइन मंडलीय समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री के आदेश के बाद तैयारियां शुरू हो गई हैं। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने भी नौ सितंबर को वेबिनार के दौरान सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम व निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल से मार्ट में व्यवसायिक गतिविधियां शुरू करने की मांग रखी थी। उन्होंने कोविड-19 से निपटने के बाद 2021 में फेयर आयोजन की सहमति जताई थी। इन दिनों मार्ट को कोविड-19 एल-आइसोलेशन वार्ड के रूप में उपयोग हो रहा है। मार्ट खाली करने के लिये शासन से सीएमओ को लिखित आदेश का इंतजार है।

वर्ष 2018 में शुरू हुई थी मेला आयोजन कवायद विभिन्न अड़चनों के बाद वर्ष 2017 में मार्ट बनकर तैयार हो गया था। 2018 से ही भदोही में मेला आयोजन की कवायद शुरू हुई थी। अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा) सहित अधिकतर निर्यातक मेगा मार्ट में मेला आयोजन के पक्षधर रहे। उस समय सीईपीसी तैयार नहीं थी। अक्टूबर 2019 में इंडिया कारपेट एक्सपो से पहले संभावना जताई जा रही थी कि भदोही में मेले का आयोजन होगा। सीईपीसी भी तैयार हो गई थी लेकिन मार्ट में कमियां गिनाते हुए मेले का आयोजन वाराणसी में किया गया। फरवरी 2020 में हैंडओवर की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद पूरी उम्मीद थी कि इस बार अक्टूबर में इंडिया कारपेट एक्सपो भदोही में आयोजित होगा लेकिन कोविड-19 ने तमाम संभावनाओं पर पानी फेर दिया।

दौरान मार्ट में व्यवसायिक गतिविधि शुरू करने का आदेश दिया है

मुख्यमंत्री ने मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान मार्ट में व्यवसायिक गतिविधि शुरू करने का आदेश दिया है। विभाग के पास शासन से कोई आदेश नहीं आया है। आदेश मिलते ही तत्काल मार्ट को खाली कर दिया जाएगा।  -- डा. लक्ष्मी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी

chat bot
आपका साथी