BHU स्टरलाइजेशन के बाद कैंसर ओटी मरीजों के लिए तैयार, मंगलवार से होगी शुरू

बीएचयू के आइएमएस में कोविड-19 के खतरे के बीच कैंसर की सर्जिकल ओटी मंगलवार से शुरू हो रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 11:17 PM (IST)
BHU स्टरलाइजेशन के बाद कैंसर ओटी मरीजों के लिए तैयार, मंगलवार से होगी शुरू
BHU स्टरलाइजेशन के बाद कैंसर ओटी मरीजों के लिए तैयार, मंगलवार से होगी शुरू

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू के आइएमएस में कोविड-19 के खतरे के बीच कैंसर की सर्जिकल ओटी मंगलवार से शुरू हो रही है। चिकित्सक, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी और सफाईकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं सर्जरी शुरू होने से पूर्व ऑपरेशन थियेटर को स्टरलाइज भी कर दिया गया है। अब कैंसर की ओटी पूर्णत: तैयार है। इससे पूर्वांचल, बिहार व आस-पास के प्रदेशों के मरीजों को राहत मिलेगी।

स्क्रब, गाउन व पीपीई किट का होगा पहरा

आइएमएस के सर्जिकल आंकोलॉजिस्ट डा. मनोज पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मिलकर स्टाफ को प्रशिक्षित कर रहे हैं। डा. पांडेय ने बताया कि ओटी में जाने से पहले पीपीई किट, एन-95 मास्क व तमाम सुरक्षाओं से चाक-चौबंद रहना है। आपरेशन के दौरान इस्तेमाल किए गए उपकरणों, बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल और कपड़ों के रख-रखाव में बरती जाने संबंधी जानकारियां भी दीं। सर्जरी में कार्यरत स्टाफ तीन तरह के लेयर स्क्रब, गाउन और पीपीई किट से लैस होंगे। ऑपरेशन के बाद पीपीई किट सीधे डिस्पोजेबल डस्टबिन में जाएंगे, वहीं बाकी के किट अन्य तरह के डस्टबिन में रखे जाएंगे। डिस्पोजल और पुन: उपयोग के आधार पर तीन प्रकार की डस्टबिन भी बनाई गई है।

chat bot
आपका साथी