अब प्रत्येक फ्लैट में वर्क फार्म होम के लिए ऑफिस, बिल्डर एसोसिएशन उपभोक्ताओं की मांग पर सहमत

लॉकडाउन से पूर्व फ्लैट बुक कराने वालों ने वर्क फार्म होम कल्चर को देखते हुए बिल्डरों से फ्लैट में अलग से एक कमरा निकालने का अनुरोध किया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 09:40 PM (IST)
अब प्रत्येक फ्लैट में वर्क फार्म होम के लिए ऑफिस, बिल्डर एसोसिएशन उपभोक्ताओं की मांग पर सहमत
अब प्रत्येक फ्लैट में वर्क फार्म होम के लिए ऑफिस, बिल्डर एसोसिएशन उपभोक्ताओं की मांग पर सहमत

वाराणसी [जेपी पांडेय] । 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान कहा था कि आकांक्षाओं से ही संभावनाओं के द्वार खुलते हैं।' कोरोना कॉल में कई छोटी-बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों से वर्क फ्राम होम करा रही है। अलबत्ता अनलॉक-1 में भी यह जारी है। निश्चित, कुछ के लिए वर्क फ्राम होम अच्छा तो कुछ के लिए मुश्किल भरा है। वजह साफ, घर पर स्थान की कमी संग माहौल न मिलना है। रियल स्टेट ने भी इसको महसूस किया।

कांफ्रेंसिंग से मिली मंजिल

लॉकडाउन में रियल स्टेट को संजीवनी देने के लिए पिछले 20 अप्रैल को प्रमुख उद्यमी रतन टाटा व दक्षिण अफ्रीका के चर्चित आर्किटेक्ट पीटर रिच की वीडियो कांफ्रेंसिंग में वाराणसी बिल्डर एवं डेवलपर्स एसोसिएशन की चर्चा हुई थी। फ्लैट में आफिस कांसेप्ट लाने की सलाह पर बिल्डर एसोसिएशन ने बैठक कर निर्णय लिया था कि समय के साथ चलना होगा।

बिल्डरों से लोगों ने मांगा अलग से कमरा

लॉकडाउन से पूर्व फ्लैट बुक कराने वालों ने वर्क फार्म होम कल्चर को देखते हुए बिल्डरों से फ्लैट में अलग से एक कमरा निकालने का अनुरोध किया है। हालांकि बिल्डरों ने मना कर दिया। बिल्डरों का कहना है कि विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र में आफिस के लिए अलग से कमरा नहीं दर्शाया है। बदलाव करने पर प्रोजेक्ट फंस जाएगा।

यह होगी खासियत

फ्लैट में आने-जाने का रास्ता बाहर से होगा। अंदर से ऑफिस का रास्ता होगा या नहीं यह फ्लैट मालिक की मांग पर निर्भर करेगा। अंदर एक किनारे पूरा रैक बनेगा जिस पर लैपटॉप या कंप्यूटर व फाइल रखने की व्यवस्था होगी। वहां मोबाइल चाॄजग, जूम एप या वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए एलइडी टीवी, चार से पांच गेस्ट बैठने के लिए सोफा आदि की व्यवस्था होगा। बहुत कुछ बुकिंग कराने वाले के बजट पर निर्भर होगा।

एक कमरा आफिस के रूप में बनाने का निर्णय

बिल्डरों ने फ्लैट में एक कमरा आफिस के रूप में बनाने का निर्णय लिया है। यह प्रोजेक्ट वर्कफ्राम होम को ध्यान में रखकर शुरू किया जा रहा है। पुराने प्रोजेक्ट में यह संभव नहीं है। 

-अनुज डिडवानिया, अध्यक्ष, वाराणसी बिल्डर एवं डेवलपर्स एसोसिएशन।

प्रदूषण से मिलेगी राहत

अच्छी पहल है। कंपनियों आगे भी वर्क फार्म होम जारी रखेंगी तो प्रदूषण से निजात मिलेगी। जाम की समस्या भी दूर होगी।

-एके राय, एआरटीओ।  

chat bot
आपका साथी