एमएलसी चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों की बूथवार लगी ड्यूटी, 42 पोलिंग पार्टियां बनीं

शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा। ऐसे में जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। जिले में 35 बूथों पर चुनाव कराने के लिए कुल 42 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। 20 फीसद पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी जाएंगी।

By saurabh chakravartiEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 05:45 PM (IST)
एमएलसी चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों की बूथवार लगी ड्यूटी, 42 पोलिंग पार्टियां बनीं
जिले में 35 बूथों पर चुनाव कराने के लिए कुल 42 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं।

चंदौली, जेएनएन। शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा। ऐसे में जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। जिले में 35 बूथों पर चुनाव कराने के लिए कुल 42 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की मौजूदगी में बुधवार को मुख्यालय स्थित एनआइसी में मतदान कार्मिकों के डाटा का रेंडमाइजेशन किया गया। इसमें मतदान कार्मिकों की बूथवार ड्यूटी लगाई गई। 20 फीसद पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी जाएंगी। ताकि जरूरत के वक्त उन्हें मतदान केंद्रों पर भेजा जा सके।

मतदान कार्मिकों, सेक्टर, जोनल व स्टैकि मजिस्ट्रेट व माइक्रो आब्जर्वर के पहले चरण के प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। तीन दिनों तक लगातार प्रशिक्षण दिया गया। इसमें चुनाव की बारीकियां सिखाई गईं। निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप बुधवार की सुबह एनआइसी में कार्मिकों के डाटा का रेंडमाइजेशन किया गया। आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए विशेष कंप्यूटर एप्लिकेशन के जरिए डाटा का रेंडमाइजेशन हुआ। कंप्यूटर के जरिए ही कार्मिकों की बूथवार ड्यूटी लगाई गई। ब्लाक स्तर पर मतदान केंद्र व बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक चुनाव पर मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के साथ तीन कार्मिकों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा एक माइक्रो आब्जर्वर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहेगा। तीन से अधिक बूथों वाले अथवा शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जिले में कोई भी मतदान केंद्र संवेदनशीन घोषित नहीं किया गया है। इसके बावजूद चुनाव को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है। सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव, डीडीओ पदमकांत शुक्ल समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी